बरेली के फरीदपुर के नाबालिग की हरदोई में गोली मारकर हत्या, आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने नहर से शव को किया बरामद, भट्ठे पर काम करने के लिए फोन कर बुलाया गया था

हरदोई। बरेली पुलिस ने गुरुवार देर शाम फरीदपुर के रहने वाले 15 वर्षीय किशोर का शव आरोपी की निशानदेही पर लाल पालपुर के निकट ईट भट्ठा के सामने नहर से बरामद किया है। किशोर के सिर में गोली मारकर हत्या की गई है, बताया गया पुरानी रंजिश के चलते मोहल्ले के ही रहने वाले युवक ने घटना को अंजाम दिया। शुक्रवार को मृतक का पोस्टमार्टम कराया गया। पुलिस अग्रिम विधिक कार्रवाई में जुटी हुई है।

दरअसल फरीदपुर कोतवाली की पुलिस गुरुवार को बरेली के फरीदपुर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला ऊँचा थोक गौटिया निवासी शोएब उर्फ मुन्ना की गुमशुदगी के मामले में उसकी तलाश में हरदोई पहुंची थी।

पुलिस को मोबाइल पर उसकी लोकेशन हरदोई मिली थी। यहां पर कोतवाली देहात क्षेत्र से तस्लीम नाम के युवक को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर लालपालपुर के निकट नहर से शव को बरामद किया है। बताया गया तस्लीम मृतक के ही मोहल्ले का रहने वाला है।

शुक्रवार सुबह पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बताया गया 11 फरवरी को एक फोन से सैफ उर्फ मुन्ना को ईट भट्ठा पर बुलाया गया था। इसके बाद से उसका कोई पता नहीं चला।

बरेली जनपद के फरीदपुर कोतवाली क्षेत्र के कस्बा के मोहल्ला गौटिया निवासी शोएब उर्फ मुन्ना कोतवाली देहात क्षेत्र के लाल पालपुर के निकट स्थित एक ईट भट्टे पर काम करता था। बताया गया कि 11 फरवरी को एक फोन से सैफ उर्फ मुन्ना को ईट भट्ठा पर बुलाया गया। इसके बाद से उसका कोई पता नहीं चला। इस पर परिजनों ने फरीदपुर थाने में पहुंचकर सैफ उर्फ मुन्ना की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। वही फरीदपुर थाने की पुलिस ने मुन्ना की तलाश में उसके मोबाइल का सहारा लिया। मोबाइल के लोकेशन के आधार पर पुलिस उसकी तलाश करते-करते गुरुवार की शाम को हरदोई पहुंची। यहां पर कोतवाली देहात पुलिस की मदद से लाल पालपुर में स्थित एक के ईट भट्ठे पर पहुंची। उसके बाद पुलिस ने इस मोबाइल के लोकेशन पर एक युवक को पकड़ लिया। उसकी निशानदेही पर कोतवाली देहात क्षेत्र के लाल पालपुर के निकट घोसार के पास निकली एक नहर से शव को बरामद किया गया है। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम कराया है और अग्रिम विधिक कार्रवाई में जुट गई है।

एएसपी मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया कि मृतक की डेड बॉडी देखने से लगता है, उसके सिर में गोली मारकर हत्या की गई है। उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों का आरोप है कि पुरानी रंजिश के चलते मोहल्ले के युवक ने घटना को अंजाम दिया है।