बंजर जमीन में बने जिर्ण टीन सेड को बदलवाने के दौरान प्रधान से हुई मारपीट

पीड़ित ने प्रधान पर टीन सेड रखने के एवज में पैसा मांगने न देने पर पिटाई कर देने का लगाया आरोप |

शिकायत पर सुरेरी पुलिस पिटाई करने वाले प्रधान का शांति भंग में किया चालान |

सुरेरी- क्षेत्र के एक गांव में गांव के कुछ परिवार ग्राम समाज की आबादी में पूर्व से अपना रिहायशी टीन सेड व मकान बनाकर रह रहे हैं | बुधवार की शाम जिर्ण टीन छतिग्रस्त होने से गांव निवासी एक युवक उक्त टीन सेड को बदलकर दूसरा टीन सेड लगवा रहा था, जैसे ही इसकी जानकारी उक्त गॉव के ग्राम प्रधान को हुई तो वह आनन फानन में बदले जा रहे हैं टीन सेड को रोकवा दिया |वहीं पीड़ित युवक की माने तो ग्राम प्रधान द्वारा मौके पर पहुंचकर मेरे जिर्ण टीन सेड को बदलकर नए रख जा रहे टीन सेड को यह कहकर रोकवा दिये कि पहले ₹50000 दीजिए तब ग्राम समाज की आराजी में टीन सेड रखो | जब युवक ने प्रधान को पैसे देने से मना कर दिया तो ग्राम प्रधान अपने परिजनों संग मिलकर युवक व उसकी विधवा माता की पिटाई कर दिये | जिसकी सूचना पिड़ित ने सुरेरी पुलिस को दी | सूचना पर पुलिस मामले की जांच में जूट गई | प्रधान द्वारा युवक और उसकी विधवा मां की पिटाई को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चा हो रही है | की पुलिस विधवा महिला व उसके बेटे की विटाई के मामले में कार्यवाही करती है या प्रधान के प्रभाव में मामले को रफा दफा कर देती है | इस संबंध में थानाध्यक्ष सुरेरी प्रियंका सिंह ने बताया पीड़ित की शिकायत पर विधि कार्रवाई की गई है |

पीड़ित ने प्रधान पर टीन सेड रखने के एवज में पैसा मांगने न देने पर पिटाई कर देने का लगाया आरोप |

शिकायत पर सुरेरी पुलिस पिटाई करने वाले प्रधान का शांति भंग में किया चालान |

सुरेरी- क्षेत्र के एक गांव में गांव के कुछ परिवार ग्राम समाज की आबादी में पूर्व से अपना रिहायशी टीन सेड व मकान बनाकर रह रहे हैं | बुधवार की शाम जिर्ण टीन छतिग्रस्त होने से गांव निवासी एक युवक उक्त टीन सेड को बदलकर दूसरा टीन सेड लगवा रहा था, जैसे ही इसकी जानकारी उक्त गॉव के ग्राम प्रधान को हुई तो वह आनन फानन में बदले जा रहे हैं टीन सेड को रोकवा दिया |वहीं पीड़ित युवक की माने तो ग्राम प्रधान द्वारा मौके पर पहुंचकर मेरे जिर्ण टीन सेड को बदलकर नए रख जा रहे टीन सेड को यह कहकर रोकवा दिये कि पहले ₹50000 दीजिए तब ग्राम समाज की आराजी में टीन सेड रखो | जब युवक ने प्रधान को पैसे देने से मना कर दिया तो ग्राम प्रधान अपने परिजनों संग मिलकर युवक व उसकी विधवा माता की पिटाई कर दिये | जिसकी सूचना पिड़ित ने सुरेरी पुलिस को दी | सूचना पर पुलिस मामले की जांच में जूट गई | प्रधान द्वारा युवक और उसकी विधवा मां की पिटाई को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चा हो रही है | की पुलिस विधवा महिला व उसके बेटे की विटाई के मामले में कार्यवाही करती है या प्रधान के प्रभाव में मामले को रफा दफा कर देती है | इस संबंध में थानाध्यक्ष सुरेरी प्रियंका सिंह ने बताया पीड़ित की शिकायत पर विधि कार्रवाई की गई है |