पीलीभीत के जहानाबाद में श्रीराम एम एल आदर्श विद्यालय में बसंत उत्सव एवं शिक्षा उन्नयन संगोष्ठी का किया गया आयोजन, मुख्य अतिथि के रूप में यूपी के विश्व हिंदू महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष की रही उ

पीलीभीत के जहानाबाद में श्रीराम एम एल आदर्श विद्यालय में बसंत उत्सव एवं शिक्षा उन्नयन संगोष्ठी का किया गया आयोजन, मुख्य अतिथि के रूप में यूपी के विश्व हिंदू महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष की रही उपस्थित।
ब्लॉक प्रमुख अजय सिंह गंगवार भी रहे मौजूद।

राजेश गुप्ता संवाददाता पीलीभीत।

यूपी में जनपद पीलीभीत के कस्बा जहानाबाद में स्थित श्री राम एम एल आदर्श विद्यालय में बसंत पंचमी के अवसर पर आज बसंत उत्सव एवं शिक्षा उन्नयन संगोष्ठी का आयोजन किया गया है।आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश विश्व हिंदू महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष अमर सिंह गंगवार तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में विकासखंड ललौरी खेड़ा के ब्लॉक प्रमुख अजय सिंह गंगवार का आगमन हुआ।कार्यक्रम में पहुंचे अतिथियों के द्वारा मां सरस्वती की मूर्ति के समक्ष उपस्थित होकर पुष्प अर्पित किए गए।कार्यक्रम का संचालन सत्यदेव के द्वारा किया गया है।कार्यक्रम में उपस्थिति ब्लाक प्रमुख अजय सिंह गंगवार ने कहा बसंत पंचमी के दिन से ही होली रखी जाती है।विद्यालय में उपस्थित छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा अगर शिक्षा के बल पर आप सब कुछ प्राप्त कर सकते हो।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे उत्तर प्रदेश विश्व हिंदू महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष अमर सिंह गंगवार ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को सनातन धर्म की व्याख्या करते हुए संकल्प दिलाया कि वह सदा एकजुट रहें।प्रदेश अध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा है भारत विश्व गुरु था विश्व गुरु है और विश्व गुरु ही रहेगा कोई चाहे कुछ भी कर ले।इसके अलावा प्रदेश मंत्री विश्व हिंदू महासंघ मोहित गंगवार ने भी अपने विचार रखें हैं अपने संबोधन में मोहित गंगवार ने कहा है की अयोध्या का रामलला मंदिर में अवरोध उत्पन्न करने के लिए कांग्रेस ने 32 अधिवक्ता लगाए थे।कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों का बैज एवम पटका पहनाकर स्वागत सत्कार किया गया है।विद्यालय में आयोजित बसंत उत्सव एवं शिक्षा उन्नयन संगोष्ठी के दौरान मुख्य अतिथि अमर सिंह गंगवार प्रदेश अध्यक्ष विश्व हिंदू महासंघ उत्तर प्रदेश तथा विशिष्ट अतिथि अजय सिंह गंगवार ब्लॉक प्रमुख ललौली खेड़ा उमेश कठेरिया प्रदेश महामंत्री विश्व हिंदू महासंघ मोहित गंगवार प्रदेश मंत्री विश्व हिंदू महासंघ जिला अध्यक्ष विश्व हिंदू महासंघ पंडित राहुल शर्मा, भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता सतीश चंद्र गुप्ता के अलावा श्री राम एम एल आदर्श विद्यालय के प्रबंधक मिढई लाल गंगवार,उपप्रबंधक दिव्यम गंगवार,प्रधानाचार्य चेतराम गंगवार एवं समस्त अध्यापक गण तथा क्षेत्रवासी उपस्थित रहे हैं।