भाजपा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष ने आईएमसी प्रमुख पर साधा निशाना, बोले- उनको माहौल खराब करने की महारत हासिल

बरेली शुक्रवार को मौलाना तौकीर रजा की भड़काऊ तकरीर के बाद शहर में हुए बवाल तोड़फोड़ व पथराव के मामले में भाजपा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने कहा कि देश में कही कुछ नही हो रहा हो शांति का माहौल हो, तब वहां मौलाना तौकीर रजा को भेज दिया जाए तो वे अपने मीठे- मीठे शब्दों से माहौल खराब कर देंगे। उनको माहौल खराब करने की महारत हासिल है। भाजपा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने मौलाना तौकीर रजा पर सख्त टिप्पणी करते हुए कहा कि यह बिल्कुल मत भूलिए, हर क्रिया की प्रक्रिया होती है। भारत मे आज भी बहुसंख्यक समाज हिंदू है। हमने कभी भी संविधान या कानून के विरुद्ध कार्य नही किया। अयोध्या में रामलला का भव्य मंदिर बना, इसमें इतने वर्ष इसलिए लगे क्योंकि हमने न्यायालय के आदेश की प्रतीक्षा की। हम ज्ञानवापी में कुछ कर सकते थे लेकिन हम नहीं कर रहे। प्रत्यक्ष उदाहरण है कि भगवान के अवशेष तोड़कर डाले गए है। हमारा बहुसंख्यक समाज भाईचारे गंगा जमुना तहजीब को बनाये रखता है लेकिन मौलान तौकीर रजा साहब क्यों ऐसा कर रहे हैं? मेरी समझ में नहीं आ रहा है यह उत्तराखंड की आग को बरेली में क्यों पहुंचाना चाहते हैं उन्होंने आगे कहा कि सन् 2011-12 के बरेली दंगों में शहर का माहौल खराब करने के लिए मौलाना को जेल भेजा गया था। शहरवासियों से अपील करता हूं कि वो अफवाहों पर ध्यान न दे। केंद्र और प्रदेश में हमारी सरकार है जो आपके साथ खड़ी है ।।