आईएमसी प्रमुख तौकीर रजा खान शुक्रवार को देंगे गिरफ्तारी पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा

बरेली,आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खान ने मीडिया प्रभारी मुनीर इदरीसी के माध्यम से प्रेस को जारी बयान में कहा कि मस्जिद, मदारिस और ईमान के तहफ्फुज के लिए शुक्रवार यानि 9 फरवरी को नमाज़ ए जुमा गिरफ्तारी दी जाएगी। हम राजकीय इंटर कॉलेज के सामने स्थित आला हज़रत मस्जिद में दोपहर 2 बजे नमाज़ अदा करेंगे। उसके बाद दोपहर 2.30 से 3.30 के मध्य पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार इस्लामिया ग्राउंड में पहुंच कर गिरफ्तारी देंगे। इसको लेकर पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है।उन्होंने कहा के देश में नफ़रत का माहौल पैदा कर दिया गया है। ऐसे में हम सब की जिम्मेदारी है कि अपनी इबादतगाहों के तहफ्फुज के लिए संविधान में दिए अधिकार के साथ हम शांति पूर्वक अपना विरोध दर्ज कराए। मौलाना ने कहा कि हमसे बोलने तक के अधिकार को छीना जा रहा है। हम जुल्म होते किसी सूरत में सहन नही कर सकते और न देख सकते हैं। जब हम कुछ नहीं कर सकते तो ऐसे आज़ादी से बेहतर है कि हम खुद को गिरफ्तार करा दें।तौकीर रजा खान ने कहा कि लोगों में काफी गुस्सा है। मेरी सभी से अपील है कि कोई भी ऐसा काम नहीं करना है जिससे गलत मैसेज जाए जो भी प्रदर्शन या विरोध हो संवैधानिक दायरे में रहकर करें। उन्होंने कहा विरोध दर्ज कराने के अलग-अलग तरीक़े है सभी की जिम्मेदारी है अपने अपने तरीके से विरोध दर्ज कराए। उन्होंने कहा कुछ लोगों ने अपने कारोबार बंद रख कर विरोध प्रदर्शन कराने की बात कह रहे। हम उनके इस तरीके की भी हिमायत करते हैं। विरोध दर्ज कराना हमारा अधिकार है। हम हर हाल में विरोध दर्ज करेंगे। पुलिस प्रशासन से हमारी कोई लड़ाई नही है। हम उन्हे आश्वस्त करते है हम शान्ति पूर्वक गिरफ्तारी देंगे।उधर, डॉक्टर नफीस खान और नदीम खान के नेतृत्व में आईएमसी सलाहकार समिति की मीटिंग आईएमसी कार्यालय पर हुई, जिसमें गिरफ्तारी देने की रूप रेखा पर चर्चा हुई और पदाधिकारियो को जिम्मेदारी सौंपी गई।