भाजपा पूर्व सांसद ने दर्जनों गांवों का किया दौरा

ऊंचाहार रायबरेली।भाजपा के पूर्व सांसद सदस्य एवं पूर्व महाधिवक्ता उत्तर प्रदेश राघवेंद्र सिंह दर्जनों गांवों में चौपाल लगाकर कर जनता की बातों को सुना और अपने वक्तव्य में बताया में केंद्र और प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को गिनाया।केंद्र सरकार द्वारा हर आम और खास के लिए किए गए प्रयासों को अंतिम पायदान तक पहुंचाने का सफल प्रयास रहा है।केंद्र की भाजपा सरकार ने सबका साथ और सबका विकास का नारा लेकर सभी वर्गों का हित किया है।किसान,व्यापारी सहित हर तबके के लोगों की मूलभूत समस्याओं का ख्याल रखा है।भारत देश दिन प्रति दिन विश्व गुरु के पायदान पर अग्रसर है।आज भारत का विदेशों में भी डंका बज रहा है।साथ ही साथ आगामी चुनाव में भी लोगो अपने साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने का अनुरोध किया,सबको अपना और अपने को सबका बताकर मौजूद लोगो का अपनत्व का अहसास दिलाया।भाजपा पूर्व सांसद ने बताया की ऊंचाहार के सेमरा,उमरन,परसी पुर,सरेनी, मनीरामपुर सहित कई गावों में लोगो से मिलकर हाल चाल जाना।इस मौके पर पूर्व सांसद के साथ सुधीर कुमार पाण्डेय,अनिल बाजपेई,विनोद सिंह पूर्व प्रधान,श्रीकांत द्विवेदी,बब्लू सिंह सहित लोग भ्रमणशील रहे।वहीं मनिरामपुर गांव की चौपाल साधन सहकारी समिति लिमिटेड खुर्रुमपुर अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह उर्फ कुल्ला सिंह के घर पर हुई।इस दरम्यान अरुण सिंह सहकारिता सेक्टर ऊंचाहार,रोहनिया,इंद्रसेन सिंह पूर्व प्रधान,राम भजन सिंह,दीनानाथ तिवारी,राजेंद्र बहादुर सिंह,राम विशाल पाण्डेय,हरिमोहन सविता, सत्य नारायण पटेल,राजेंद्र कुमार पटेल,शिवमूर्ति द्विवेदी,त्रिवेणी बहादुर सिंह,शैलेंद्र कुमार,राज कुमार वर्मा,अमरपाल,बालकरन बीडीसी,रामलौटन सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।मौजूद लोगो ने एक स्वर में पूर्व सांसद के वक्तव्य का स्वागत किया।