भाकियू भानु की मासिक पंचायत में किसानों की समस्याओं को उठाया गया

को भारतीय किसान यूनियन भानू की जिला स्तरीय मासिक पंचायत कृषक विश्राम गृह मंडी परिषद पीलीभीत में जिला अध्यक्ष भजनलाल क्रोधी की अध्यक्षता में संपन्न हुई पंचायत में सात सूत्रीय ज्ञापन मांग पत्र जिला उपनिदेशक टाइगर रिजर्व पीलीभीत के नाम एसडीएफ श्री दिलीप कुमार को सोपा गया पंचायत को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष भजनलाल किरोधी ने कहा की आए दिन टाइगर जंगल को छोड़कर गांव घरों में आ जाते हैं और भोली भाली जनता को निवाला बना रहे हैं इस पर सरकार का कोई ध्यान नहीं है और टाइगर से वर्ष भर में सैकड़ो जानें चली जाती हैं इसे तत्काल प्रभाव से वन विभाग रोक लगाई जाए अन्यथा परिणाम बहुत घातक होगा पंचायत को संबोधित करते हुए तहसील अध्यक्ष नंदकिशोर राठौर ने कहा की जंगल में तार फेंसिंग कराकर बाघों को रोका जाए तथा अब तक टाईगर के द्वारा मारे गए सभी किसानों को मुआवजा के रूप में 50 लख रुपए की रकम को दिलवाया जाए जिससे बच्चों का परिवार वालों का भरण पोषण हो सके। पंचायत को संबोधित करते हुए जिला संगठन मंत्री मोहम्मद अहमद ने कहा कि किसानों की खेती में हो रहे जानवरों द्वारा नुकसान को रोका जाए तथा फसल की लागत के आधार पर संज्ञान लेते हुए किसानों को मुआवजा दिलाया जाए पंचायत को संबोधित करते हुए जिला उपाध्यक्ष बाबूराम वर्मा ने कहाकी जंगल में हो रहा है अवैध कटान की जांच कर कर दोषी कर्मचारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाए पंचायत को संबोधित करते हुए तहसील अध्यक्ष रामगोपाल प्रजापति अमरिया ने कहा की जंगल में घास फूस नरकुल का पूरे जिले में ऐलान कराकर ठेका दिया जाए जिससे जंगल से हो रही आमदनी को सुरक्षित सरकार के खजाने में भेजा जाए पंचायत को संबोधित करते हुए दौलत सिंह प्रजापति ने कहा जंगल में जितना जलाशय एरिया है उसका ठेका ऐलान कर नीलाम किया जाए तथा जंगल से हो रही आमदनी को उपनिदेशक कार्यालय में एक बड़े बोर्ड पर दर्शाया जाए जिससे आम जनता में जानकारी हो सके कि कितना जलाशय से आमदनी हो रही है, पंचायत को संबोधित करते हुए जिला महामंत्री अशोक राठौड़ ने कहा की टाइगर रिजर्व जब से बना है पीलीभीत में तब से जानवरों द्वारा जितनी मौतें हुई है तथा कितना मुआवजा दिया गया विवरण सहित उपनिदेशक टाइगर रिजर्व के कार्यालय में बोर्ड पर लिखा जाए जो उजागर किया जाए और जिससे आमजन को पता चल सके कि आज तक कितनी मौतें हुई और किसके साथ परिवार को कितना-कितना मुआवजा मिल सका पंचायत में उपस्थित बालमुकुंद प्रजापति ओमकार प्रजापति राम बहादुर पाल जीवनलाल प्रहलाद कुमार अशोक वर्मा वीरेंद्र गिरी, शेर सिंह ओंकार पासवान सोहनलाल बेणीराम गंगवार अशोक वर्मा नंहे लाल पाल नन्हेंलाल कश्यप मीडिया प्रभारी अमरिया रामकुमार कामिनी देवी मुन्नी देवी कमला देवी कलावती सोमवती सहित सैकड़ो कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।