केंद्रीय राज्यमंत्री के निर्देश पर भंगा मोहम्मद गंज माधौपुर मार्ग, देवहा नदी पुल का निरीक्षण करने पहुंचे किसान नेता देवस्वरूप पटेल।

भंगा मोहम्मद गंज माधौपुर मार्ग, देवहा नदी पुल का केन्द्रीय राज्यमंत्री के निर्देश पर निरीक्षण करने पहुंचे देवस्वरूप पटेल।।

पीलीभीत। जनपद के अमरिया तहसील क्षेत्र के भिखारीपुर भंगा मोहम्मद गंज माधौपुर मार्ग पर देवहा नदी ने पिछले वर्ष बाढ़ से पुल के इर्द-गिर्द लगभग 600 मीटर सड़क कट गयी जिससे कई ग्राम पंचायतो का आवागमन रुका है स्कूली बच्चे, मरीज़, किसान व्यापारी सभी सभी वर्ग की जनता परेशान हैं जिसको लेकर केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री जितिन प्रसाद को ग्रामीणों ने पत्र भेजा था जिस पर संज्ञान लेते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री श्री प्रसाद ने प्रशासनिक अफसरों को निर्देश दिए साथ ही किसान नेता देवस्वरूप पटेल को मौके का भेजा देवस्वरूप पटेल लोकनिर्माण विभाग के अधिकारी के साथ देवहा नदी पुल पर ग्रामीणों के बीच पहुंचे श्री पटेल ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि बहुत ही जल्दी इस समस्या का समाधान कराया जाएगा पड़ोसी गांव के लोगों को खेती-बाड़ी आदि कार्य करने को आवागमन के लिए तब तक अस्थाई पटरी का निर्माण किया जा रहा है इस मौके पर ललित शर्मा, रामौतार भारती, ख्यालीराम, सोमपाल, हरीश, द्वारिका प्रसाद,लोकीराम खेमपाल, सुन्दर लाल संतराम,विशाल शर्मा, रामकुमार, शर्मा गुरुदयाल, मुकेश कुमार सत्यवीर नंदराम पन्ना लाल आदि ग्रामीण मौजूद रहे।