औषधियों के दुरुपयोग पर अंकुश लगाये जाने हेतु तहसीलवार टीमें की गठित, चलेगा विशेष प्रवर्तन अभियान

रायबरेली।जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने कहा कि शासन के निर्देशानुसार औषधियों के दुरुपयोग पर अंकुश लगाने जाने के लिए विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया जाना है।जिसमें मेडिकल स्टोर्स एवं अल्कोहल युक्त औषधियों एवं टिंचर के थोक विक्रेताओं को चिन्हित करते हुए उनका गहन निरीक्षण कर औषधियों के दुरुपयोग पर अंकुश लगाये जाने हेतु समस्त तहसीलवार टीमो का गठन किया है।जिलाधिकारी ने औषधि, पुलिस एवं आबकारी के अधिकारियों की संयुक्त टीम बनाकर प्रभावी प्रवर्तन कार्य सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिये है।उन्होंने कहा कि पूरे जनपद में विशेष प्रवर्तन अभियान चलाकर औषधियों के दुरुपयोग पर प्रभावी अंकुश लगाया जाये।इस कार्य के लिए प्रत्येक तहसील में औषधि निरीक्षक, क्षेत्राधिकारी तथा आबकारी निरीक्षक विशेष रूप से सक्रिय रहेंगे।पूरे जनपद में 6 प्रवर्तन दलों का गठन किया गया है।