ज्ञानवापी पर बोले मौलाना तौकीर जुमे को देंगे गिरफ्तारी

बरेली आईएमसी प्रमुख तौकीर रजा ने आज दरगाह आला हजरत स्थित कार्यालय पर प्रेसवार्ता की। उन्होंने कहा कि ज्ञानवापी को किसी भी तरह हम छोड़ने वाले नहीं हैं। आगे कहा कि हमें अपने आप को गिरफ्तार कराना है। इसकी शुरुआत मैं बरेली से कर रहा हूं। पूरे हिंदुस्तान में कानून का राज स्थापित नहीं रहा, दूसरे देशों में और मुल्कों में हमारे देश के कानून की मजाक उड़ाई जा रही है। रातों-रात कितने मस्जिदों पर बुलडोजर चला दिए गए। जो लोग मानवता में विश्वास रखते हैं, अच्छाई में यकीन रखते हैं वह मेरा साथ दें। जो बेइमानियों में और जुल्मों के खिलाफ है। अपने मुसलमान भाइयों से अपील करता हूं कि सभी अपनी-अपनी जगह पर जीत भरवा आंदोलन की शुरुआत करें । आगामी 9 फरवरी को (जुमे) से इस आंदोलन की शुरुआत होने जा रही है।जुमे को 3 बजे इस्लामिया इंटर कॉलेज में रहूंगा और 4:00 बजे कलेक्ट्रेट में गिरफ्तारी दी जाएगी। बाबरी मस्जिद को हमने सहन कर लिया उसका जिक्र नहीं करना चाहते। सिर्फ इसलिए कि कानून हमारा और हमारे देश की अदालतें बदनाम होती हैं। बाबरी मस्जिद के सिलसिले में जो बेईमानी की है हमने इसलिए बर्दाश्त कर लिया कि फसाद खत्म होना चाहिए।इस अन्याय को हमने इसलिए बर्दाश्त किया कि हम अपने मुल्क में फसाद नहीं चाहते। सरकार के दबाव में अदालत काम कर रही हैं। अदालत को अपना वजूद दिखाना कि वह ईमानदारी से फैसला करते हैं या नहीं। जजों ने अपना ईमान बेचा था और उन्हें गवर्नर और राज्यसभा सदस्य बनाया गया। एक गवर्नर का नाम लेते हुए कहा क्यों नहीं उन्हें पद ठुकरा देना चाहिए। दबाव में आकर अदालतों को बदनाम करने का काम कर रहे हैं।2024 का लोकसभा चुनाव राम मंदिर पर जीतना चाहते हैं। 2027 का चुनाव ज्ञानवापी पर जीतना चाहते हैं। 2029 का चुनाव मथुरा पर जीतना चाहते हैं। ऐसी 3,000 मस्जिदों की लिस्ट बनाई हुई है। आगे कहा कि मैं किसी जांच एजेंसी पर कोई भरोसा नहीं करता।