कन्नौज: तीसरी बार मोदी को प्रधानमंत्री बनाइये, चहुमुखी विकास होकर रहेगा: योगी

352 करोड़ की लागत वाली 59 परियोजनाओं का लोकार्पण

कन्नौज मेडिकल कालेज के नाम बदलकर होगा डॉ. अम्वेदकर के नाम पर

कन्नौज। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि देश बदल रहा है। पीएम मोदी के नेतृत्व में नए भारत में 140 करोड़ लोगों का गौरव बढ़ा है। शक्तिशाली होने पर देश समर्थ होता है। समर्थ होने से समृद्धि आने लगती है। इस समृद्धि को देखते हुए भारत आज दुनिया की पांचवीं बड़ी अर्थव्यवस्था बना है। सीएम ने आह्वान किया कि 2024 में मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की कुर्सी सौंपिए, भारत तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा। इसका मतलब हर नागरिक के जीवन में परिवर्तन होना, प्रति व्यक्ति आय बढ़ना। उत्तर प्रदेश में पिछले छह वर्ष में छह करोड़ व देश में 24 करोड़ लोग बहुआयामी गरीबी से ऊपर उठे हैं। सरकार के परिणामस्वरूप बिना भेदभाव शासन की सभी योजनाओं (आवास, शौचालय, आयुष्मान कार्ड, सड़कें, हाइवे, रेलवे, एयरपोर्ट, टू लेन-फोर लेन की कनेक्टिविटी) का लाभ सभी को मिल रहा है।

सुरक्षा को प्राथमिकता नहीं देते तो न निवेश होता, न विकास

सीएम ने कहा कि अयोध्या में श्रीरामलला के भव्य मंदिर बनने के उपरांत कन्नौज आने पर 252 करोड़ की परियोजनाओ के लोकार्पण-शिलान्यास का अवसर प्राप्त हुआ है। इनमें सुरक्षा, व आम नागरिक से जुड़ी योजनाएं हैं, जो जीवन में व्यापक परिवर्तन का कारक बनती है। यह महत्वपूर्ण क्षण है, जब तकनीक का उपयोग करते हुए हम लोग हर नागरिक को सुरक्षा की गारंटी दे सकते हैं। हमने यूपी में सुरक्षा को प्राथमिकता नहीं दी होती यूपी वासियों के समक्ष 2017 के पहले जैसा पहचान का संकट होता। तब न निवेश होता और न ही विकास। हम सभी पहचान के लिए मोहताज होते। जनता ने भूमिका का निर्वहन किया। डबल इंजन की सरकार आई तो सुरक्षा का बेहतर वातावरण मिला।

योगी आदित्यनाथ ने कन्नौज के गवर्मेंट मेडिकल कॉलेज और अयोध्या में राम मंदिर को लेकर समाजवादी पार्टी पर तंज कसा। बोले," राजकीय मेडिकल कॉलेज का नाम बाबा साहब अंबेडकर के नाम पर था। लेकिन सपा ने बाबा साहब का नाम मेडिकल कॉलेज से हटाने का काम किया। उन लोगों ने अयोध्या में भी राम मंदिर का भी विरोध किया। वे लोग परिवार के अलावा और किसी को बर्दाश्त नहीं करते। सपा सरकार होती तो अयोध्या में

सीएम आज यहां दिवंगत एमएलसी बनवारी लाल दोहरे के घर पहुंचे थे। वहां उन्होंने पूर्व एमएलसी को पुष्पांजलि अर्पित की। इसके बाद उनका काफिला बोर्डिंग ग्राउंड में पहुंचा, जहां उन्होंने भाजपा सांसद सुब्रत पाठक के पिता ओम प्रकाश पाठक की पुण्य स्मृति में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत कर मंच से उन्हें श्रद्धांजलि दी। इसके साथ ही सीएम ने 352 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास किया।

सपा ने मेडिकल कॉलेज का नाम बदला, हम फिर से बदलेंगे

सीएम मंच से जनता को संबोधित करते हुए कहा," कन्नौज इत्र की नगरी है, यहां का इत्र अब दुनिया में जाएगा, विशेष व्यवस्था से जोड़ेंगे। मैं जब भी यहां आता हूं मुझे सुनने को मिलता था कि यहां के बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर गवर्मेंट मेडिकल कॉलेज का नाम सपा सरकार ने बदल दिया। पता नहीं सपा के लोगों को क्या चिढ़ थी बाबा साहेब के नाम पर। लेकिन मैं भरोसा दिलाता हूं कि मेडिकल कॉलेज का नाम फिर से बदला जाएगा। "

कन्नौज का इत्र पूरी दुनिया में महकेगा

सीएम ने आगे कहा, " कन्नौज के इत्र को बढ़ावा देने के लिए इत्र पार्क बनाया जा रहा है। यहां के इत्र की सुगंध को दुनिया तक पहुंचाएंगे। सरकार कन्नौज के व्यापारियों के साथ हमेशा खड़ी रहेगी। सरकार इत्र व्यापार को वैश्विक मंच पर ले जाने का काम करेगी। कन्नौज के इत्र कारोबार को बढ़ावा देने के लिए सरकार प्रयास कर रही है। जिन प्रतिनिधियों के माध्यम से जोप्रयास कर रही है। जिन प्रतिनिधियों के माध्यम से जो प्रस्ताव आएंगे, उनपर तत्काल स्वीकृति दी जाएगी।

डबल इंजन की सरकार के कारण बन पाया राम मंदिर

मुख्यमंत्री ने कहा, " सपा की सरकार होती तो ये लोग अयोध्या में रामलला के भव्य मंदिर का निर्माण नहीं करने देते, ये इसलिए हो पाया क्योंकि डबल इंजन की सरकार है। डबल इंजन की सरकार डबल स्पीड से दौड़ रही है। तभी आप लोगों तक सारी योजनाएं पहुंच रही रही है। तभी आप लोगों तक सारी योजनाएं पहुंच रही हैं। आप लोगों ने अच्छे विधायक और सांसद को चुना है, वे आपकी आवाज संसद में उठाते हैं, योजनाएं लेकर आते हैं। तभी जनता को उसका लाभ मिल रहा है। योग्य जनप्रतिनिधि हमेशा आपके सुख दुख में शामिल होते हैं। "

देश में सबको मिलेगा मकान

सीएम ने कहा कि आपके कुछ दिन पहले मोदी गारंटी की गाड़ी देखी होगी। वो सरकार की योजनाओं का प्रचार कर रही थी। मोदी जी ने कहा था कि मोदी की गारंटी में भी गारंटी है, इस बार सरकार ने सबको घर देने का एक और प्रयास किया है। इस बार केंद्र सरकार का जो अंतरिम बजट आया है, उसमें 2 करोड़ मकान बनाने का ऐलान किया गया है।

कन्नौज को मिलेगा स्टेडियम

सरकार की मंशा है कि समाज जागरूक हो और जरूरतमंदों तक योजना का लाभ पहुंचाया जाए। खिलाड़ियों के लिए हर जिले में स्टेडियम और गांवों में मिनी स्टेडियम देने का यूपी सरकार प्रयास कर रही है। जल्द ही कन्नौज को स्टेडियम मिलेगा। विकास का प्रस्ताव मिलने पर स्वीकृत दी जाएगी। योजनाओं का लाभ तो सबको देंगे, लेकिन तुष्टिकरण किसी का नहीं करेंगे।

राम मंदिर आएं, हम करेंगे स्वागत

राष्ट्रवाद की मंशा के साथ देश को आगे बढ़ाने का काम किया जाएगा। उन्होंने लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटने का कार्यकर्ताओं से आह्वान किया। बोले कन्नौज सांसद के कदम से कदम मिलाकर उनका सहयोग करें। इसके साथ ही योगी ने जनता से रामलला के दर्शन करने की अपील भी की। कहा कि आप लोग राम मंदिर के दर्शन करने आएं, आप लोगों का स्वागत हम करेंगे। उन्होंने मातृशक्ति सम्मान समारोह में महिलाओं को सम्मानित भी किया।