काशीराम शहरी आवास योजना के अंतर्गत सुरक्षित की गई भूमि पर पीलीभीत जिला पंचायत ने अवैध रूप से कर लिया कब्जा, मिलीभगत कर माफियाओं ने किया कब्जा,नवागत जिलाधिकारी से की गई शिकायत,पूर्व में भी नोट

काशीराम शहरी आवास योजना के अंतर्गत सुरक्षित की गई भूमि पर पीलीभीत जिला पंचायत ने अवैध रूप से कर लिया कब्जा, मिलीभगत कर माफियाओं ने किया कब्जा,नवागत जिलाधिकारी से की गई शिकायत,पूर्व में भी नोटिस जारी किए गए,मगर कब्जेदार भू माफिया ने नहीं छोड़ा मैदान से कब्जा।

राजेश गुप्ता संवाददाता पीलीभीत।

यूपी के जनपद पीलीभीत में सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करने तथा उन पर खेती करने के मामले प्रकाश में आते रहे हैं।मगर अभी तक जिला प्रशासन पीलीभीत इन माफियाओं पर किसी तरह की कोई भी सख्त कार्रवाई करने में सफल नहीं हो पाया है।आपको बताते चलें यूपी में जनपद पीलीभीत के कस्बा जहानाबाद क्षेत्र के रहने वाले ग्रामीणों ने आज तहसील समाधान दिवस में लिखित रूप से शिकायत करते हुए मीडिया को जानकारी दी है जिला पंचायत पीलीभीत द्वारा जूनियर हाई स्कूल जहानाबाद की भूमि पर गाटा संख्या 1317,1406,1407 रकबा 3.42 की कृषि भूमि नीलाम हेतु दिनांक 6 सितंबर 2023 को नियत की गई थी तथा यह नीलामी आशिक पुत्र समसुद्दीन आदि लोग निवासी मोहल्ला काजी टोला कस्बा जहानाबाद जनपद पीलीभीत के नाम दिनांक 13 सितंबर 2023 को 3 वर्ष के लिए नीलाम की गई, लेकिन बोलीदार तथा उसके साथियों ने जो नंबर नीलाम हुए थे उन नंबरों से हटकर गाटा संख्या 1397/0.642 तथा 1398/ 0.676 हेक्टेयर पर अपना कब्जा कर लिया तथा उस स्कूल के मैदान को जोत लिया जो कि जो नंबर होते हैं,वह खेल कूद के मैदान है,तथा इसी मैदान पर ब्लॉक स्तरीय टूर्नामेंट भी हुआ करता है यह भूमि अभिलेख में z.n.a. खतौनी में आदेश दिनांक 27 जुलाई 2010 के क्रम में माननीय काशीराम जी शहरी आवास योजना के अंतर्गत सुरक्षित की गई है जो कि आज तक खाली पड़ी है। गाटा संख्या 1397 तथा 1398 पर जिला पंचायत पीलीभीत का अवैध रूप से कब्जा है इन लोगों ने नीलाम नंबरों से हटकर दूसरे नंबरों के मैदान को जोतकर अपना कब्जा कर लिया है,पूर्व में सदर तहसील स्तर व जिला पंचायत द्वारा भी इस कब्जेदार को फील्ड न जोतने की चेतावनी भी नोटिस के द्वारा दी गई थी।लेकिन उन्होंने लाही की फसल बो ली थी तथा लाही की फसल काटने के बाद भी इन लोगों ने फसल बोने के इरादे से फील्ड को जोत लिया है।शिकायतकर्ताओं ने शिकायत पत्र के माध्यम से गाटा संख्या 1397, 1398 को भू माफियाओं से अवैध कब्जा मुक्त कराकर उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने की मांग की है।