गल्ला व्यापारी राजू खंडेलवाल के यहां आयकर का छापा

बरेली शुक्रवार को गल्ला व्यापारी राजू खंडेलवाल के कालीबाड़ी स्थित ऑफिस पर आयकर विभाग ने छापा मारा है। आयकर विभाग की दो टीमों कारोबारी राजू खंडेलवाल के यहां पहुंची है इस के बाद कारोबारियों में खलबली मंच गई।आपको बता दें कि शुक्रवार को गल्ला व्यापारी राजू खंडेलवाल के यहां आयकर विभाग ने दो टीमों के साथ दस्तक दी है। जहां टीम को देखकर व्यापारी और कारोबारियों में अफरा-तफरी मच गई है। जानकारी की मुताबिक आयकर विभाग की टीम ने व्यापारी से कारोबार का कच्चा-चिट्ठा मांगा। साथ ही बाहर के लोगों पर आने जाने में पाबंदी लगा दी है। इस दौरान टीडीएस से संबंधित भारी अनियमितता कारोबारी की ओर किए जाने की जानकारी मिली। टीम देर शाम तक दस्तावेजों की जांच करती रही। आयकर विभाग की जानकारी के मुताबिक आयकर अधिकारी आशुतोष साहू के नेतृत्व में सुबह करीब 11 बजे टीम कालीबाड़ी के कारोबारी राज कुमार खंडेलवाल के कालीबाड़ी स्थित मेसर्स जगदीश इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड प्रतिष्ठान पर पहुंची। संयुक्त आयुक्त तरुण कुमार के निर्देशन में विभाग के अधिकारियों ने देर शाम तक दस्तावेज खंगालते रहे। बताते हैं कि आयकर विभाग को टैक्स अनियमितताओं के संबंध में बीते कई दिनों से सूचनाएं मिल रही थीं। विभागीय ऑनलाइन डाटाबेस की पुष्टि पर टीम सर्वे को पहुंची। जांच में अनियमितता मिलने की चर्चा है। लेकिन आयकर अधिकारी ने जांच पूरी होने पर जानकारी साझा करने की बात कही। प्रकरण पर राजू खंडेलवाल को कॉल की पर फोन रिसीव नहीं हुआ। सर्वे में सहायक आयकर आयुक्त प्रदीप्तो दत्ता, आयकर अधिकारी दीपक सिंह, निरीक्षक अरुण जायसवाल, राज कुमार सिन्हा, वीरेंद्र कुमार, डीपी शर्मा और अन्य शामिल रहे। आदि शामिल रहें। टैक्स अनियमितता के प्रकरण में आगे और संस्थान/प्रतिष्ठान निशाने पर आने की संभावना है। राजू खंडेलवाल गल्ले के बड़े व्यापारी है। उनकी सत्ताधारी पार्टी के नेताओं से भी काफी करीबियां बताई जाती हैं। वहीं, शहर की बड़ी आवासीय योजना इंटरनेश्नल सिटी में भी राजू खंडेलवाल की हिस्सेदारी बताई जाती है।