फर्जी दस्तावेज से बना अग्निवीर, सुखदेव बनकर नौकरी कर रहा था पंजाब का मंगल सिंह

बरेली जनपद मे फर्जी दस्तावेज लगाकर पंजाब के युवक ने सेना में अग्निवीर की नौकरी हासिल कर आरोपी मंगल सिंह असली अभ्यर्थी सुखदेव की जगह जाली दस्तावेजों केbआधार पर तीन महीने से जाट रेजिमेंट सेंटरbबरेली में नौकरी कर रहा था और तीन महीने के बाद इस मामले का खुलासा हुआ सेना से आरोपी को बर्खास्त कर पुलिस के हवाले कर दिया। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया। जाट रेजिमेंट ट्रेनिंग बटालियन के लेफ्टिनेंट कर्नल युवराज सिंह ने कैंट थाने में दर्ज कराई गई रिपोर्ट में बताया कि आरोपी पंजाब के फाजिल्का जिले के सदर थाना क्षेत्र के गांव निओला का निवासी मंगल सिंह 27 अक्तूबर 2023 को जाट रेजिमेंट में भर्ती होकर बरेली सेंटर आया था। आरोपी ने अग्निवीर सुखदेव सिंह के फर्जी आधार कार्ड, इंटरमीडिएट की फर्जी मार्कशीट व चरित्र प्रमाणपत्र बनवाकर नौकरी पाई थी सत्यापन में यह बात खुली तो सेना के अधिकारियों ने उसे पकड़ लिया। पता लगा कि आरोपी के अधिकतर प्रमाणपत्र जाली हैं। पता लगा कि मंगल सिंह ने सुखदेव के आधार कार्ड और अन्य दस्तावेजों पर अपना फोटो लगा लिया था। जांच के बाद आरोपी को सेना से बर्खास्त कर दिया गया। साथ ही रिपोर्ट दर्ज कराते हुए पुलिस के सुपुर्द किया गया। एसपी सिटी राहुल भाटी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ के धोखाधड़ी व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।।