पांच हजार की रिश्वत लेते बिजली विभाग के जेई और लाइनमैन को एंटी करप्शन टीम ने पकड़ा

बरेली। एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने विद्युत निगम के जेई और लाइनमैन को पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। दोनों के खिलाफ सुभाषनगर थाने में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। जानकारी के मुताबिक, सुभाषनगर क्षेत्र में बदायूं रोड निवासी परमजीत सिंह के मकान में निर्माण कार्य चल रहा है। इसके लिए उन्होंने पड़ोसी के घर से बिजली ले रखी थी। सुभाषनगर बिजली उपकेंद्र पर तैनात जेई सूरजलाल गुप्ता और लाइनमैन नरेंद्र सिंह रावत ने उन्हें पड़ोसी के घर से बिजली लेकर काम करते हुए पकड़ लिया था। दोनों ने बिजली चोरी का मामला बताते हुए उन्हें डराया। कार्रवाई नहीं करने के नाम पर पांच हजार रुपये रिश्वत मांगी। परमजीत सिंह ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो से की। शुक्रवार को वह रकम देने पहुंचे। सूचना पर एंटी करप्शन टीम ने जेई और लाइनमैन को पांच हजार रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ लिया। दोनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।