सोशल मीडिया पर प्राण प्रतिष्ठा के दिन को काला दिवस कहना व बाबरी मस्जिद का समर्थन करने वाले धम्मा लोको बुद्ध विहार के पदाधिकारी सहित दो पर मुकदमा दर्ज।

संकिसा।सोशल मीडिया पर बौद्ध धर्मी सहित दो लोगों को 22 जनवरी 2024 प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन को काला दिवस बुद्ध की विरासत पर मंदिर बनाया,आदि टिप्पणी करना काफी महंगा पड़ गया।जनपद एटा कोतवाली नयागांव पुलिस ने इस सम्बन्ध में जनपद फर्रुखाबाद थाना मेरापुर क्षेत्र के गांव पुनपालपुर निवासी पूर्व प्रधान दीपक राजपूत आदि सनातन धर्म के लोगों की तहरीर के आधार पर कोतवाली नयागांव के कस्बा सराय अगहत मोहल्ला टिकुरियन निवासी देवेश शाक्य पुत्र राधेश्याम व सराय अगहत मोहल्ला रेती निवासी आदिल शाह पुत्र मकसूद अली के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरु कर दी।तहरीर के अनुसार उपरोक्त दोनों आरोपितों ने सोशल मीडिया के माध्यम से अभद्र भाषा श्री राम के लिए प्रयोग की व भगवान के प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन को काला दिवस बताया,बाबरी मस्जिद का समर्थन किया,सनातन धर्म को अपमानित करके दंगा फैलाने का कार्य किया जिससे सराय अगहत में दंगा होने का माहौल है।नयागांव कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रेमपाल सिंह ने बताया कि दीपक राजपूत निवासी पुनपालपुर थाना मेरापुर तथा अन्य लोगों द्वारा दी गई तहरीर पर देवेश शाक्य तथा शादिल शाह के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।जल्द ही दोनों को गिरफ्तार किया जाएगा।देवेश शाक्य अपने आप को धम्मा लोको बुद्ध विहार संकिसा ट्रस्ट का उप कोषाध्यक्ष बताया करता है।जब इस संबन्ध में धम्मा लोको बुद्ध विहार के अध्यक्ष कर्मवीर शाक्य से बात की गई तो उन्होंने बताया कि उपरोक्त देवेश शाक्य धम्मा लोको के ट्रस्ट में कोई पदाधिकारी नहीं है।केवल अपने को प्रचारित करता रहता है।