पत्नी से विवाद के बाद युवक ने लगाई फांसी मौत

मोहम्मदाबाद फर्रुखाबाद। थाना क्षेत्र के गांव निसाइ निवासी छंगेलाल के लगभग 40 वर्षीय पुत्र जबर सिंह ने बीती रात्रि पत्नी से विवाद के बाद लगभग 9:30 बजे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

विवरण के अनुसार जबर सिंह नशे का आदि हर रोज शराब पीकर घर पर क्लेश करता तथा अपनी पत्नी दीपमाला के साथ मारपीट व झगड़ा करता था किंतु 28 जुलाई को झगड़ा करने के बाद वह कमरें में गया और छत पर लगे कड़े मे रस्सी के सहारे फांसी लगा ली जैसे ही परिजनों ने जाना आनंन फनंन में दरवाजा तोड़कर जबर सिंह को नीचे उतारा और डायल 112 तथा डायल 108 पर सूचना दी, मौके पर पहुंची डायल 112 ने एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदाबाद भिजवाए, ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर सनी मिश्रा ने 10:40 बजे जबर सिंह को मृत घोषित कर दिया, जिसका मेमो थाना कोतवाली में दिया, जबर सिंह घोड़ा गाड़ी चलाकर परिवार का पालन पोषण किया करता था जबर सिंह के तीन पुत्र सोनू 18 वर्ष, मोनू 16 वर्ष, करण 8 वर्ष, तथा 4 पुत्रियाँ पायल 17 वर्ष, किरण 8 वर्ष आकांक्षा 1 वर्ष, आकांक्षा 3 महीना की अपने पीछे छोड़ गया.

हलका इंचार्ज उपनिरीक्षक अच्छेलाल पाल ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

मृतक की पत्नी दीपमाला का रो-रो कर बुरा हाल है।