झारखंडेश्वर मंदिर में श्री रामोत्सव के अवसर पर प्रधान प्रतिनिधि ने जरूरत मंदो को कंबल बांटा

ऊंचाहार,रायबरेली।ब्लॉक ऊंचाहार के खुर्रुमपुर न्याय पंचायत में श्री राम प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर झारखंडेश्वर मंदिर रामोत्सव बड़ी धूम धाम से मनाया गया।मंदिर परिसर में स्वच्छता के साथ साथ भव्य तरीके से मंदिर को सजाया गया और 21जनवरी से सम्पूर्ण श्री रामचरितमानस का पाठ बैठाया गया।जो अयोध्या में श्री राम प्राण प्रतिष्ठा के दिन सोमवार 22 जनवरी को समाप्त हुआ।श्री रामचरितमानस पाठ समाप्ति के बाद खुर्रुमपुर प्रधान प्रतिनिधि विनय शुक्ला उर्फ बाबा ने झारखंडेश्वर मंदिर प्रांगण में भंडारे का आयोजन किया था।बताते चले कि ग्रामसभा वासियों को प्रधान प्रतिनिधि ने प्रसाद वितरण के साथ 1060 कंबलों को गरीब असहाय लोगों को देकर श्री राम नाम का उद्घोष किया,भक्तों के श्री राम नाम उद्घोष से झारखंडेश्वर मंदिर परिसर गुंजाय मान रहा और शाम को झारखंडेश्वर मंदिर परिसर में 500 दीपों का दीप दान प्रधान प्रतिनिधि द्वारा किया गया।वही प्रधान प्रतिनिधि विनय शुक्ला उर्फ बाबा ने बताया की 800 कंबलों को ग्रामसभा वासियों को दिया बाकी लगभग 260 कंबलों को जरूरत मंद राहगीरों को दिया जा रहा है।जिसमे 22जनवरी और 23जनवरी में कुल1060 कंबलों का वितरण किया गया।प्रधान प्रतिनिधि ने अपने निजी खर्चों से लाकर आमजन मानस को दिया।इस शुभ अवसर पर झारखंडेश्वर मंदिर पर जिला पंचायत अध्यक्ष रंजना चौधरी,एसडीएम सिद्धार्थ चौधरी,खंड विकास अधिकारी कामरान नेमानी,कृष्णा तिवारी,श्रवण पांडेय,शंकर सहित ग्रामीण लोग मौजूद रहे।वही कंबल पाकर लोगों ने प्रधान प्रतिनिधि विनय शुक्ला को पदोन्नति का आशीर्वाद दिया।