श्री राम प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर गंगेहरा गुलाल गंज के भक्तों ने राम नाम के भजनों में झूमा

ऊंचाहार,रायबरेली।अयोध्या में श्री राम प्राण प्रतिष्ठा को लेकर ऊंचाहार ब्लॉक अंतर्गत गंगेहरा गुलाल गंज में श्री दुर्गा कमेटी द्वारा मंदिरों की साज सज्जा कर दुर्गा पूजा कमेटी और भक्त गणों द्वारा श्री राम नाम की रैली निकाल कर आस पास का वातावरण कुछ देर के भक्ति मय बना दिया था।निकलने वाले सभी राहगीरों की जुबान पर राम नाम था।जो देखने योग्य बन रहा था।इस दरम्यान डीजे रथ पूरी ग्राम सभा गंगेहरा गुलाल गंज के हर पुरवो में घूम घूम कर श्री राम नाम के जयकारे का उद्घोष हो रहा था।इस मौके पर गंगेहरा गुलाल गंज प्रधान अजय सरोज,नरेंद्र दीक्षित ,चितरंजन मौर्य ,प्रहलाद मौर्य, बीएल मौर्य,
सालेंद्र चौरसिया , सौरभ मिश्रा, सौरभ मौर्य सहित ग्रामीण भक्त गण मौजूद रहे।