राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष मे इनर व्हील क्लब बरेली मरकरी द्वारा सुंदरकांड राम की भजन संध्या का आयोजन किया गया

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष मे इनर व्हील क्लब बरेली मरकरी द्वारा सुंदरकांड राम की भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसमें प्रभु श्री राम के विषय में छोटी-छोटी रोचक कहानियां सुनाई गई व सभी ने प्रभु राम सिया के भजनों पर खूब उत्साह के साथ भजन कीर्तन किया कार्यक्रम का आयोजन क्लब सदस्य सीमा प्रधान जी के द्वारा किया गया था सभी ने राम माई होकर प्रभु की भक्ति में ली कीर्तन का आनंद उठाया वह प्रभु राम के व्यक्तित्व को सभी के लिए प्रेरणा स्त्रोत बताते हुए अनुसरण करने की अपील की कार्यक्रम में राम आएंगे भजन को विभिन्न बार गगाकर भक्तों द्वारा झूम झूम के डांस किया हुआ बधाइयां गई कार्यक्रम में उपस्थित सभी सदस्यों ने प्रसाद ग्रहण कर प्रभु राम के आने की अनेकों शुभकामनाएं दी कार्यक्रम में प्रेसिडेंट नीरू सक्सेना ,सेक्रेटरी रचना सक्सेना, सीमा प्रधान,दीपा रितु ,इरा उपस्थित रहे