सीएम हेल्‍पलाईन में संतुष्टिपूर्वक निराकरण न करने पर दो तहसीलदारों को नोटिस जारी 

राजगढ़-राजस्व पखवाडा में 29 जनवरी तक राजस्?व रिकार्ड का वाचन, समग्र ई-केवायसी तथा समग्र से खसरों को लिंक, आरसीएमएस पर दर्ज प्रकरण, नामांतरण, सीमांकन, नक्?शे, तरमीम, स्?वामित्?व योजना सहित राजस्?व के सभी कार्य समस्?त अनुविभागीय अधिकारी पखवाडा में पूर्ण करें। यह निर्देश कलेक्?टर श्री हर्ष दीक्षित ने कलेक्?टोरेट में आयोजित समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में दिए। बैठक में मुख्?य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अक्षय तेम्रवाल, अपर कलेक्?टर श्री शिवप्रसाद मण्?डराह भी उपस्थित रहें।बैठक में कलेक्?टर श्री दीक्षित ने सभी मुख्?य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को निर्देशित किया कि वृद्धावस्?था पेंशन योजना का लाभ ले रहें हितग्राहियों का डोर-टू-डोर सत्?यापन कर यह सुनिश्चित करें, की मृत व्?यक्ति के खाते में पेंशन राशि न जाए। साथ ही मृत हितग्राहियों की सूची बनाकर पोर्टल से नाम काटा जाए।साथ ही उन्?होंने सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्?व से कहां की ऐसे लोगों की सूची तैयार करें जो भूमिहीन है। ताकि उन्?हे अन्?य योजनाओं में पात्रता अनुसार लाभ दे सकें। बैठक में कलेक्?टर ने 22 जनवरी को अयोध्?या धाम में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के संबंध में सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्?व को निर्देशित किया की, 16 से 22 जनवरी तक सभी मंदिरों पर जन सहयोग से साफ-सफाई अभियान चलाया जाए। साथ ही सभी जगहों पर लाईटिंग किया जाना सुनिश्चित करें। सभी ग्राम पंचायतों व नगरीय निकायों में एवं मंदिरों में 22 जनवरी को आयोजित कार्यक्रम का लाईव प्रसारण किया जाना सुनिश्चित करें।कलेक्?टर ने सीएम हेल्?पलाईन में संतूष्?टी पूर्वक कार्य नही करने पर तहसीलदार जीरापुर एवं नायब तहसीलदार सण्?डावता को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। साथ ही जल संसाधन विभाग, महिला बाल विकास, स्?वास्?थ्?य विभाग, परिवहन विभाग, लोक स्?वास्?थ्?य यांत्रिकी विभाग की लंबित शिकायतों की स्थिति को गंभीरता से लिया और कहा कि अधिकारी लंबित शिकायतों में संतुष्टि पूर्ण निराकरण दर्ज कराएं।गणतंत्र दिवस समारोह आयोजन की तैयारियों की समीक्षा
कलेक्?टर श्री हर्ष दीक्षित व पुलिस अधीक्षक श्री धर्मराज मीना ने कलेक्?टोरेट सभागार में आयोजित बैठक में गणतंत्र दिवस समारोह के आयोजन की तैयारियों कि समीक्षा की। साथ ही सभी विभागों के अधिकारियों को विभिन्?न दायित्?व सौंपे। इस अवसर पर जिला वन मण्?डल अधिकारी श्री बेनीप्रसाद दोतानिया, मुख्?य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अक्षय तेम्रवाल, अपर कलेक्?टर श्री शिवप्रसाद मण्?डराह, डिप्?टी कलेक्?टर श्री रत्?नेश श्रीवास्?तव सहित विभागीय अधिकारी मौजूद रहें।