अब्दुल्ला आज़म को जेल में नहाने के लिए दिया जा रहा टंकी का ठंडा पानी, सर्दियों में सीलन भरी फर्श पर सोने को मजबूर, कोर्ट ने रिपोर्ट तलब कर मैनुअल के तहत सुविधाएं देने की दी नसीहत

हरदोई। दो जन्म प्रमाणपत्र के मामले में हरदोई जेल में बंद सपा के पूर्व विधायक अब्दुल्ला आज़म ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए अपना दर्द बयां किया है। अब्दुल्ला ने कहा कि जेल में उन्हें नहाने के लिए टंकी में भरा हुआ ठंडा पानी दिया जाता है और सीलन वाली फर्श पर सुलाया जा रहा है। वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान अब्दुल्ला आज़म की इन बातों को सुन कर खुद कोर्ट तक सन्न रह गया और उसने तुरंत ही हरदोई जेल प्रशासन से रिपोर्ट तलब करते हुए मैनुअल के तहत सुविधाएं दिए जाने की कड़ी नसीहत दी है। हालांकि इस बारे में न तो जेल अधीक्षक ही कुछ बोल रहें हैं और न ही जेलर बोलने को तैयार हैं।�

बताते चलें कि सपा नेता आज़म खान के बेटे और सपा के विधायक रहे अब्दुल्ला आज़म दो अलग-अलग जन्म प्रमाणपत्रों के मामले में पिछले साल 22 अक्टूबर से हरदोई जेल में बंद हैं।उनके ऊपर दो पासपोर्ट रखने का भी आरोप है और रामपुर के एमपी/एमएलए कोर्ट में उसकी भी सुनवाई चल रही है। शनिवार को उसी सिलसिले में वीडियो कांफ्रेंसिंग से सुनवाई की गई। कोर्ट ने पासपोर्ट रखने के बारे में सवाल करने के बाद पूर्व विधायक से उनकी सेहत के बारे में सवाल किया तो अब्दुल्ला आज़म के सब्र का पैमाना छलक पड़ा, उन्होंने कोर्ट को बताया कि हरदोई जेल में उन्हें ऐसी ठंडक में नहाने के लिए टंकी का भरा हुआ पानी दिया जा रहा है और कई बार कहने के बाद भी उनकी बैरक नहीं बदली गई,जिस बैरक में उन्हें रखा गया है, सीलन की वजह से उसकी फर्श नम रहती है,ऐसे में उनकी सेहत बिगड़ सकती है। पूर्व विधायक की बातें सुन कर कोर्ट भी सन्न रह गया,उसने तुरंत ही जेल प्रशासन से रिपोर्ट तलब करते हुए अब्दुल्ला आज़म को मैनुअल के तहत सुविधाएं दिए जाने की कड़ी नसीहत की है। हालांकि इस बारे में जेल अधीक्षक भी चुप है और जेलर भी कुछ बोलने को तैयार नहीं है।�