मन्त्री नारायण सिंह पंवार ने पूजा अर्चना कर संभाला मत्स्य पालन का चार्ज।  

राजगढ़- आज दोपहर मे राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नारायण सिंह पंवार (विधायक ब्यावरा) ने वल्लभ भवन के पांचवी। मंजिल पर पंहुचकर अपने कक्ष मे वैदिक मंत्रों के साथ पूजा अर्चना कर मत्स्यपालन एवं मछुआ कल्याण विभाग का चार्ज अपर मुख्य सचिव कल्पना श्रीवास्तव ने रजिस्टर पर सिंगनेचर करवाकर विधिवत रूप से सौंपा। श्री पंवार की छबि क्षेत्र मे विकास पुरुष की होते हुए प्रत्येक काम को गुणवत्ता के साथ समय पर पूरा करवाने की रही है। श्री पंवार ने मत्स्य विभाग का चार्ज लेने के बाद विभाग की अपर मुख्य सचिव से कहा की हमे मत्स्य पालन करते हुए मछुआरे परिवार को समृद्ध एवं आर्थिक रूप से मजबूत बनाकर उनके हितो का ध्यान रखना है।मत्स्य पालन का चार्ज लेते समय राजगढ़ जिले से विधायक अमर सिंह यादव, बी जे पी जिला उपाध्यक्ष अमित शर्मा , राजू यादव, मोहन पंवार नरसिंहगढ़ विधायक मोहन शर्मा के साथ ही विभागीय अमले से प्रमुख सचिव कल्पना श्री वास्तव अपर सचिव अनुराग चौधरी संचालक शैलेंद्र कुमार सक्सेना कमल सिसोदिया सहित अन्य कर्मचारियों ने श्री पंवार को पदभार गृहण करने के बाद शुभकामनाये देते हुए गुलदस्ता भेंट किया।इस दौरान बीजेपी कार्य कर्ता एवं जन प्रतिनिधि मौजूद रहे।