गजेंद्र सिंह शेखावत ने किया राजस्थान को विकसित राजस्थान और देश का ग्रोथ इंजन बनाने का दावा  


2024 के अंत तक मिल सकेगा राजस्थान को साफ पानी :- गजेंद्र सिंह शेखावत ,
----------

केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने आज भाजपा जिला कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में राजस्थान को 2024 के अंत तक साफ पानी मिलने का दावा किया । उन्होंने कहा की राजस्थान को पंजाब से जो गंदा पानी मिल रहा है इसके मोटे तौर पर तीन कारण है। पहला कारण लुधियाना के बुड्ढा नाला में पंजाब की इलैक्ट्रो प्लेटिंग व डाइंग फैक्ट्रीज का अपशिष्ट डाला जाता है। लुधियाना शहर के सिवरेज का गंदा पानी भी नालों के माध्यम से नहर में डाला जाता है। और तीसरा अनाधिकृत डेयरियों का अपशिष्ट भी पानी के साथ प्रवाहित किया जाता है। इसके समाधान के लिए केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने पंजाब की कांग्रेस सरकार को 750 करोड रुपए गंदे पानी को साफ करने के लिए सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट लगाने के नाम पर दिये परंतु पूर्व की कांग्रेस सरकार और वर्तमान की आम आदमी पार्टी की सरकार ने त्वरित गति से कार्य नहीं किया । इसके लिए हमने लुधियाना की नगरपालिका पर दो बार बड़ा जुर्माना लगाया और हर 3 महीने में मैं इसकी स्वयं मॉनिटरिंग करता हूं। उन्होंने कहा कि अब लुधियाना शहर के सिवरेज का जो गंदा पानी है उस पर लगभग काम हो चुका है फैक्टरीज और डेयरी के सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट इस साल के अंत तक चालू हो जाएंगे तो मैं समझता हूं कि इस साल के अंत तक राजस्थान को साफ पानी मिलने लगेगा ।भाजपा जिला मीडिया प्रभारी श्रीचंद चौधरी ने बताया कि किसानों को पूरा पानी मिलने के सवाल पर श्री शेखावत ने कहा की राजस्थान की पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने बीबीएमबी को जितने पानी की डिमांड की थी उससे ज्यादा पानी पंजाब से मिला है । कांग्रेस सरकार की अकृमण्यता के कारण राजस्थान के किसानों को पूरा पानी नहीं मिल सका। गंगकैनाल के पानी की क्षमता कम हो गई है और 2002 से इसके पुनर्निर्माण पर चर्चा हो रही है। केंद्र सरकार ने गंग कैनाल के गेट ठीक करने, इसका पुनर्निर्माण करने के लिए योजना बना ली है और जल्दी ही इस पर काम शुरू होगा। शेखावत ने कहा की राजस्थान नहर में भी अभी एक तिहाई काम पूरा हुआ है। फिरोजपुर फीडर का पुनर्निर्माण करना हमारे घोषणा पत्र में सम्मिलित है और जल्दी ही हम इस पर काम शुरू करेंगे ।
भाजपा की सरकार बनने से राजस्थान के लोग आनंदित हैं, उत्साहित हैं परंतु इससे हमारे सामने कई बड़ी चुनौतियां हैं। राजस्थान के लोगों की हमसे अपेक्षाएं बढ़ गई है। गजेंद्र सिंह शेखावत ने दावा किया कि भाजपा राज में राजस्थान विकसित राजस्थान बनेगा और देश का ग्रोथ इंजन होगा । उन्होंने कहा कि कांग्रेस के भाई भतीजावाद और भ्रष्टाचार ने राजस्थान को बीमारू राज्य की श्रेणी में खड़ा कर दिया। कांग्रेस ने जो पाप किया उसकी सजा लोगों ने कांग्रेस को दी है। श्री शेखावत ने कहा की पात्र व्यक्ति को लाभ मिले और अंतिम छोर तक बैठे व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचे यही बीजेपी का एजेंडा है और इसी संकल्प के साथ केंद्र सरकार की योजनाओं को घर-घर तक ले जाने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा 26 जनवरी तक पूरे देश में चल रही है। आचार संहिता के कारण श्रीगंगानगर जिले में इस यात्रा का काम नहीं हो पाया हैं और जल्दी ही श्रीगंगानगर जिले में भी यह यात्रा पहुंचेगी। पाकिस्तान को जा रहे पानी के सवाल पर उन्होंने कहा कि दो देशों के बीच जल बंटवारा टेक्निकल मामला होता है फिर भी हम इस पर काम कर रहे हैं और जल्द से जल्द इस दिशा में अपेक्षित काम कर उचित समाधान निकालने का प्रयास करेंगे । उन्होंने कहा कि पानी की कमी के कई कारण है, वातावरण में बदलाव के कारण, बरसात की अनिश्चितता के कारण, शहरीकरण और मौद्रीकरण से पूरे देश में पानी की डिमांड बढ़ी है परंतु पानी की उपलब्धता कम है और हम नहरों और बांधों के पुनर्निर्माण पर बल देकर पानी की उपलब्धता को बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं। शेखावत ने कहा कि पंजाब से पानी चोरी रोकने और नहरी विभाग की जमीन से अतिक्रमण हटाने का काम राज्य सरकार के अधीन होता है फिर भी केंद्र सरकार की तरफ से इस पर जो हो सकता है वह जल शक्ति मंत्रालय करेगा । पंजाब में पानी चोरी को किस प्रकार रोका जा सकता है हम इस पर काम कर रहे हैं । अभी बीबीएमबी की बैठक में हमने तय किया है की राजस्थान को कितना पानी मिल रहा है इसकी मॉनिटरिंग राजस्थान की सीमा पर मीटर लगाकर की जाए। इसके साथ ही 10 हजार करोड़ रुपए से बांधो का पुनर्निर्माण कर उनकी कैपेसिटी बढ़ाने के बारे में गंभीरता से विचार हो रहा है। पत्रकारों के एक सवाल पर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा द्वारा भाजपा की सरकार को पर्ची सरकार बताए जाने पर उन्होंने कहा की डोटासरा जी और कांग्रेस ने पर्ची पर लिख लिख कर जो घोटाले किए हैं उनके बारे में सोचे । भ्रष्टाचार ही कांग्रेस का चरित्र है। श्री करनपुर विधानसभा क्षेत्र से सुरेंद्र पाल सिंह टीटी को मंत्री बनाए जाने पर आचार संहिता के उल्लंघन पर उन्होंने कहा की आचार संहिता के उल्लंघन का मामला कांग्रेस नहीं चुनाव आयोग तय करेगा और हमने संविधान के अनुसार निर्णय किया है फिर भी चुनाव आयोग जो निर्णय करेगा हम उसे स्वीकार करेंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने केंद्र की कल्याणकारी नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ हमेशा सुनियोजित तरीके से आंदोलन भड़काने की कोशिश की है। सिटीजनशिप अमेंडमेंट बिल के मामले में भी लोगों को भड़काकर कांग्रेस ने आंदोलन करवाने का काम किया। हमने 150 साल से अंग्रेजों के समय से चले आ रहे कानून बदले हैं ।अब भी कांग्रेस की सरकार लोगों को भड़काने का काम कर रही है परंतु जल्द ही इस मामले पर भारत सरकार वार्ता कर उचित समाधान निकाल लेगी ।
इस अवसर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष अजयपाल सिंह जिला मीडिया प्रभारी श्रीचंद चौधरी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य महेंद्र सिंह सोढ़ी गंगानगर विधायक जयदीप बिहाणी सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक शिव स्वामी जिला उपाध्यक्ष रत्न गणेशगढ़िया जिला महामंत्री प्रदीप धेरड़ मिडिया जिला सह संयोजक पवन भार्गव व अनिल बंसल उपस्थित थे।