नए साल 2024 का स्वागत, मांडा किला घूमकर बच्चों में खुशी की लहर

मांडा प्रयागराज:प्रयागराज जिले में मांडा ब्लॉक में स्थित राजीव गांधी कंप्यूटर साक्षरता मिशन के प्रशिक्षार्थी नए वर्ष 2024 का स्वागत कुछ नए अंदाज में किया सभी प्रशिक्षार्थी अपनी बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज करने के पश्चात केक काटकर नूतन वर्ष 2024 का स्वागत किया फिर सभी प्रशिक्षार्थी मांडा खास स्थित राजा मांडा का किला घूमने के लिए निकल पड़े बताते चलें की यह किला मांडा थाना से लगभग 500 मीटर की दूरी पर स्थित भारत के सातवें प्रधानमंत्री श्री विश्वनाथ प्रताप सिंह का कोठी के नाम से जाना जाता है किले में छात्र एवं छात्राएं खूब घूमे एवं मांडा की प्रसिद्ध मिठाई गुड़ की जलेबी भी खाई सेंटर वापस लौटते समय बच्चों में काफी खुशी व्याप्त थी l प्रशिक्षार्थियों के साथ स्टाफ एवं अध्यापक सचिन सर,नवीन सर, आकाश सर, कयूम सर, टी के सर, के पी सर, मनीषा मैम,प्रियंका मैम, कविता मैम एवं सेंटर मैनेजर विष्णुकांत गुप्ता भी उपस्थित रहे l