शौचालय में ओडीएफ ग्राम सभा इटैली में नही हुआ शौचालय निर्माण अधर में लटके

ऊंचाहार,रायबरेली।स्वच्छता अभियान के तहत हर घर शौचालय और ग्राम पंचायत में एक सुलभ शौचालय का निर्माण कराया गया,जिससे लोगो को खुले में शौच जाने से रोका जा सके।खुले में शौच जाने से तरह तरह की बीमारियां जन्म लेती है।शौचालय में शौच जाने से बीमारियों के साथ अन्य समस्याओं से भी निजात बनी रहती है।जिसको लेकर ग्राम सभा स्तर पर सुलभ शौचालय बनवाया गया।जिसकी देख रेख के लिए समूह की महिलाओं को रखा गया।लेकिन ग्राम सभा इटैली में शौचालय को ग्राम प्रधान ने अपने हितों को देखकर निर्माण कराया,जिस शौचालय में प्रधान के परिवार और कुछ खास छोड़ कर ग्रामसभा वासी इस्तेमाल से वंचित है।कितने शातिर दिमाग से शौचालय का निर्माण हुआ की ग्राम सभा का अन्य व्यक्ति जा भी नही सकता,जबकि ग्राम सभा में कुछ पुरवे ऐसे है जहां लोगो की संख्या ज्यादा है और वहां जरूरत भी थी।किंतु अपना हित और अपना विकास देख प्रधान और शामिल ब्लॉक कर्मचारियों ने निर्माण करवा दिया।जिस पर जांच की तलवार लटक रही है।फिलहाल लोगो का भला हो या न हो ग्राम सभा के मुखिया का दब दबा जरूर बढ़ गया।गौरतलब हो की ग्राम सभा इटैली को 358 शौचालय प्राप्त हुए,इटैली ग्राम सभा को ओडीएफ का सार्टिफिकेट प्राप्त हो चुका है।जिनमे कुछ क्या काफी शौचालय की नीव भी नही डाली गई।जबकि शौचालय न बनवाने की स्थिति में रिकवरी का फोन ग्रामीणों के पास पहुंच गया।वहीं खंड विकास अधिकारी रोहनिया सुनील कुमार ने बताया की ग्राम सभा का ओडीएफ हो चुका है और अगर कोई पात्र बचा हुआ है तो उसकी पात्रता पर उसे शौचालय दिया भी जा रहा है।बाकी जिन लोगों ने शौचालय अभी तक नही बनवाया जांच कर उन पर कार्यवाही करते हुए रिकवरी के आदेश दिए जायेंगे या फिर तत्काल प्रभाव में आकर शौचालय का निर्माण कराएं।