घूरा की जमीन पर विपक्ष द्वारा कब्जा,पीड़ित ने लगाई गुहार

ऊंचाहार,रायबरेली।विकास खंड ऊंचाहार गोपाल पुर उधवन निवासी सत्यनारायण पटेल ने ग्राम प्रधान पर आरोप लगाते हुए बताया कि ग्राम प्रधान और उनके सहयोगी मिलकर पीड़ित घूरा की जमीन पर कब्जा कर लिया है।वहीं पीड़ित सत्यनारायण ने बताया की चकबंदी हुए लगभग पच्चास वर्ष बीत रहे है।पीड़ित तब से वहां पर अपना घूरा लगा रहा था और वर्तमान प्रधान सुरेश पटेल ने हजारी बाग निवासी को व्यक्ति को उक्त जमीन पर कब्जा दे दिया,जिसके सहारे वह पीड़ित की घूरा की जमीन पर अन्य तरीकों से कब्जा कर रहा है।जबकि जमीन के मामले दीवानी न्यायालय में केश चल रहा है।बावजूद प्रधान की दबंगई के बलबूते पर विपक्ष जमीन पर कब्जा कर रहा है।वहीं कुछ ग्रामीणों का भी कहना है कि हजारी बाग निवासी व्यक्ति जमीन पर जबरन प्रधान के साथ मिल कर कब्जा कर रहा है।जबकि पीड़ित पुरखों के समय से अपना घूरा लगा रहा है और घूरा गांव से बाहर गांव के पश्चिम छोर पर है।