बंदूक व छह कारतूस सहित युवक गिरफ्तार

संकिसा।शनिवार की रात्रि मेरापुर थाना क्षेत्र के पखना तिराहे से गांव गुठिना जाने वाले मार्ग पर मेरापुर थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह अपने पुलिस फोर्स के साथ गस्त कर थे कि तभी एक संदिग्ध व्यक्ति बंदूक जैसी वस्तु लिए दिखाई दिया।पुलिस के आवाज लगाने पर वह भागने लगा तभी पुलिस ने युवक को दौडकर पकड़ लिया पकड़े गए युवक के पास से एक अवैध देशी बंदूक और छह कारतूस बरामद हुए।पुलिस के पूछे जाने पर युवक ने अपना नाम विजय पुत्र रामानंद शर्मा निवासी ग्राम गुठिना थाना मेरापुर बताया।पुलिस युवक विजय को थाने ले गई।युवक के विरुद्ध पुलिस ने आयुध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर रविवार को उसे न्यायालय में पेश किया।थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी युवक विजय को न्यायालय से जेल भेज दिया गया।

वरिष्ठ पत्रकार श्री ललित मिश्र की रिपोर्ट