जनपद के हूटरबाजों पर कारवाई कब?

रायबरेली।जनपद इलाके में इन दिनों हूटरबाजों की फौज जमकर धमाल मचा रही है।चार पहिया वाहनों में हूटर लगाकर और दो चार दबंग टाइप के लोगों को बैठाकर सड़कों पर कानून की धज्जियां सरेआम उड़ाई जा रही है।मंत्री ,सांसद,विधायक,और अफसरों की गाड़ियों के हूटर से ज्यादा सड़क छाप भइयों की गाड़ियां हूटर की शोभा बढ़ा रही है।कार सजावट का सामान बेचने वाली दुकानों में खुलेआम बिकने वाले हूटरों पर पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती।वाहन चेकिंग के नाम पर आमजन को परेशान करने वाली खाकी इन हूटरबाजों के आगे बेबस क्यों साबित हो रही है।जनपद में ऐसी कई चौपहिया वाहन है जिसमे विधायक शायद ही बैठा हो किंतु विधायक का पास और हूटर गाड़ी में लगा होता है।जो यातायात प्रभारी और पुलिस कर्मी कभी नही देखते,क्योंकि ऐसे वाहन स्वामियों का कहीं न कहीं किसी न किसी मंत्री विधायक दूर का रिश्तेदार जरूर होता है।जो भौकाल बनाकर आम जनमानस को लगातार परेशान करना और अन्य वाहन चालकों को डराना होता है।ऐसे कभी कभी दुर्घटनाएं भी हो जाती है,जो हूटर बजाते हुए साफ निकाल जाते है और परेशानी किसी अन्य बेगुनाह को झेलनी पड़ती है।बड़ा सवाल-इन हूटरबाजों का सायरन पुलिस बजाएगी या फिर कानून की धज्जियां सड़कों पर उड़ती रहेगी?