बेटी से मिलने आ रहे पिता और उसके साथी की सड़क दुर्घटना मृत्यु

तखतपुर टेकचंद कारड़ा

अपनी बेटी दामाद से मिलने आ रहे और उसके मित्र की बीती रात को सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गयी

पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार
रामेश्वर बघेल पिता विश्राम बघेल उम्र 58 वर्ष निवासी लोरमी बंधवा एवं उसका साथी कमलेश माथुर पिता रमेश माथुर उम्र 30 वर्ष निवासी बंधवा
दोनो अपने दुपहिया वाहन से जरौंधा नावापारा तखतपुर अपने बेटी दामाद के यहाँ आ रहे तभी रात लगभग 10 बजे पथरिया मोड़ के पास अज्ञात हाइवा ने ठोकर मार दी जिन्हें इलाज के लिए तखतपुर स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां दोनों को उम्मीद घोषित कर दिया तखतपुर पुलिस पंचनामा कार्रवाई कर रही है