मिश्रित कोतवाली पुलिस ने अवैध मांस के साथ दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार । 

सीतापुर / जनपद की मिश्रित कोतवाली क्षेत्र के कस्बा आंट में स्थित दादा मियां मजार के निकट खेत में पुलिस ने छापा मारकर दो अभियुक्तों को भारी मात्रा में अवैध मांस के साथ गिरिफ्तार किया है । जानकारी के मुताबिक अपराह्न लग भग साढ़े तीन बजें पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि दादा मियां मजार के निकट एक खेत में भारी मात्रा में मांस के साथ कुछ लोग छिपे है । सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गई । उपनिरीक्षक करतार सिंह , हेड कांस्टेबल राजकुमार सिंह , अशर्फी लाल गुप्ता , कांस्टेबल परमिंदर कुमार ने पुलिस टीम के साथ खेत में छापेमारी करके दो लोगों को भारी मात्रा में मांस के साथ गिरफ्तार किया है । गिरिफ्तार किए गए अभियुक्तों के पास से पुलिस ने एक बांका व एक धारदार छूरी भी बरामद की है । पकड़े गये अभियुक्त कमाल पुत्र जमाल उम्र 38 वर्ष , छम्मू पुत्र समी उम्र 37 वर्ष आंट के रहने वाले है । कोतवाल मनीष कुमार सिंह ने बताया है । पकड़े गए अभियुक्त अवैध मांस की बिक्री में लगातार संलिप्त चल रहे थे । अभियुक्तों के पास 50 किलों अवैध मांस बरामद किया गया है । मांस का नमूना पशु चिकित्सा अधिकारी द्वारा जांच हेतु भेजा गया है । और शेष मांस को गड्ढे में नमक डालकर दफना दिया गया है । पकड़े गए उक्त अभियुक्तों के विरुध्द पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करके आवश्यक कार्यवाही की गई है ।