गर्म कपड़े पाकर बच्चों के चेहरे पर आई मुस्कान जरूरतमंद का सहारा है एक गूंज कपड़ा बैंक--बंटी ठाकुर

एक गूंज सेवा समिति उत्तर प्रदेश ने नैनीताल रोड किनारे झुग्गी झोपड़ियां में पहुंचकर नन्हे मुन्ने बच्चों को ठंड से बचने के लिए स्वेटर, गर्म कपड़े, टोपी और महिलाओं को साड़ी का वितरण किया एक गूंज सेवा समिति उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष बंटी ठाकुर ने कहा बच्चों के चेहरे पर मुस्कान लाना ही हमारा मुख्य उद्देश्य है ठंड के मौसम में बच्चों के लिए आज गर्म कपड़े का वितरण किया गया हमारा निरंतर प्रयास रहता है जरूरतमंद लोगों की मदद की जाए इसी प्रयास में पूरी टीम निस्वार्थ भाव से सेवा कर रही है शिक्षा, पर्यावरण, खेलकूद, कपड़ा बैंक, विभिन्न सामाजिक कार्य के क्षेत्र में संस्था कार्य कर रही है प्रदेश उपाध्यक्ष विनय कुमार सिंह राठौड़ ने कहा मानव सेवा से बढ़कर कोई समाज सेवा नहीं इसलिए हमारा प्रयास रहता है सड़क किनारे रह रहे झोपड़िया में पहुंचकर सम्मानपूर्वक सामान का वितरण करते हैं प्रदेश मंत्री ईशा कालरा ने कहा बच्चों के चेहरे पर खुशी लाना हमारा मुख्य उद्देश्य है इस प्रयास से हम खुशी भी महसूस करते हैं और निरंतर जरूरतमंदों लोगों की मदद करते हैं संस्था का प्रत्येक सदस्य निस्वार्थ भाव से कार्य कर रहा है नैनीताल रोड किनारे पहुंचकर कपड़े का वितरण किया गया जिसमें प्रमुख रूप से प्रदेश अध्यक्ष बंटी ठाकुर, प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनय कुमार सिंह राठौड़, प्रदेश मंत्री ईशा कालरा, पारस सिंह प्रमुख रूप से मौजूद रहे