नानपुर पुलिस ने नाबालिकों एवं बिना हेलमेट वालों और विना सीट बेल्ट वालों के विरुद्ध की चालानी कार्रवाई 

नानपुर पुलिस ने नाबालिकों एवं बिना हेलमेट वालों और बिना सीट बेल्ट वालों के विरुद्ध की चालानी कार्रवाई

संजय वाणी, अलीराजपुर

पुलिस अधीक्षक श्री राजेश व्यास जिला अलीराजपुर व्दारा निर्देशित किया गया कि थाना क्षैत्र यातायात व्यवस्था दुरुस्त कर नाबालिक एवं बिना हेलमेट वालों विरुद्ध कडी कार्यवाही करे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर श्री सखाराम सेंगर व एसडीओपी जोबट श्री नीरज नामदेव के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नानपुर श्री नेपालसिंह चौहान के नेतृत्व में यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने हेतु नाबालिक एवं बिना हेलमेट के गाड़ी चलाने वालों पर कार्रवाई हेतु टिम गठित कर दिनांक 15.12.2023 चालानी कार्रवाई की जिसमें नाबालिकों के विरुद्ध 7 चालान विना हेलमेट के 2 सीट बैल्ट के 4 बिना नम्वर प्लेट 2 यातायात संकेत के उल्लंघन के कुल चालान 16 बनाकर कुल बसूली गई राशि 11 हजार एक सौ रुपये उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी नानपुर श्री नेपालसिंह चौहान, उनि मायाराम मावी सउनि.नरसिंह सेन्चा स उ नि मंजितसिह प्र आर 352 सुरेश आर सुम्मीलाल आर मुकेश आर चालक आर. 560 रघुवन, का सराहनीय योगदान रहा।