विद्यालय प्रांगण में एलपीजी गैस मारुति वैन में ट्रांसफर,वीडियो वायरल

गदागंज,रायबरेली।यातायात माह नवंबर बीता और दिसंबर माह में 15 तारीख से 31 तारीख तक सड़क सुरक्षा पखवाड़े के रूप में मनाया जा रहा है।प्रदेश के मुखिया द्वारा सभी अधिकारी कर्मचारियों से सफल बनाने के निर्देश दिए है।वही जनपद रायबरेली के गदागंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत विद्यालय वैन का वीडियो वायरल है।जिसमे विद्यालय प्रांगण में बच्चे सुबह की प्रार्थना कर रहे है।वही बगल में मारुति वैन में एलपीजी सिलेंडर से गैस मारुति वैन गाड़ी में भरा जा रहा है।वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि इस दरम्यान विद्यालय के बच्चे और अध्यापिका की नजर गैस ट्रांसफर सिस्टम पर है।हालांकि जान सभी को प्यारी है,उस समय कोई हादसा हो जाए तो उसका जिम्मेदार कौन होगा सबसे बड़ा सवाल?विद्यालय में कार्यरत मारुति वैन से बच्चों का आवागमन होता है,जिस कदर ठूंस कर बच्चों को वैन से आवागमन होता है,इस दरम्यान कोई हादसा हो क्या मारूति वैन चालक छोटे बच्चों को बचा पाएगा,क्या अग्निशमन यंत्र गाड़ी में है।ऐसे कई सवाल उभरते है,जब नन्ही सी जिंदगियों से खिलवाड़ किया जाता है।हालांकि मामले की जांच गदागंज थाना प्रभारी को सौंपी गई।