हरदोई पुलिस ने मुठभेड़ में एक शातिर चोर को किया गिरफ्तार, आरोपी ने पुलिस टीम पर की फायरिंग, जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने दाहिने पैर में गोली मारकर पकड़ा

हरदोई। शाहाबाद पुलिस ने एक शातिर चोर को मुठभेड़ में गोली मारकर गिरफ्तार किया है। आरोपी ने खुद को घिरा देखकर पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया। पुलिस टीम ने जवाबी फायरिंग में शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से पुलिस ने तमंचा और चोरी के आभूषण बरामद किए है।

बताया गया कि शाहाबाद पुलिस थाना क्षेत्र में चेकिंग अभियान चला रही थी। तभी पुलिस को सूचना मिली कि एक शातिर चोर दिलावरपुर की तरफ जा रहा है। इस पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर एक मोटरसाइकिल को रोकने का प्रयास किया। पुलिस टीम को देखकर आरोपी मोटरसाइकिल को मोड़कर भागने लगा। इस पर पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी का पीछा किया। मिलन ढाबा के पास आरोपी ने खुद को घिरा देखकर पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया। इस पर पुलिस ने टीम ने बचाव करते हुए जवाबी फायरिंग में गोली चलाई। जो शातिर आरोपी कमरूल पुत्र अन्ना निवासी बिलग्राम के दाहिने पैर में लगी। जिसे पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर सीएचसी शाहाबाद में भर्ती कराया। जिसके पास से पुलिस ने एक तमंचा मय दो जिंदा व दो खोखा कारतूस, चोरी के आभूषण और बाइक को बरामद किया है। गैंगस्टर एक्ट के शातिर आरोपी पर कन्नौज और हरदोई में दो दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज है। सूचना मिलते ही एसपी केशव चंद गोस्वामी ने मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि शाहाबाद पुलिस ने चोरी की घटना में शामिल एक शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने खुद को घिरा देखकर पुलिस टीम पर फायरिंग की। इस पर पुलिस ने जवाबी फायरिंग में दाहिने पैर में गोली मारकर गिरफ्तार किया है। यह आरोपी गैंगस्टर एक्ट में वांक्षित है और इस पर कन्नौज और हरदोई में दो दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।