वाहनों से डीजल चोरी करने वाले गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार

बरेली इज्जतनगर पुलिस ने होटलों के बाहर गाड़ी खड़ी करके वाहनों का डीजल चोरी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। बृहस्पतिवार को उनको जेल भेजा गया। गिरोह के बाकी सदस्यों की तलाश की जा रही है इंस्पेक्टर इज्जतनगर जयशंकर सिंह ने बताया कि उनके थाना क्षेत्र के साथ ही शहर में कई अन्य जगह हाईवे किनारे ट्रकों से डीजल व अन्य सामानों की चोरी के मामले सामने आ रहे थे। पुलिस ने हाईवे पर गश्त के दौरान ट्रक से डीजल चोरी करने की कोशिश करते दो लोगों को पकड़ लिया। आरोपियों ने अपना नाम हाफिजगंज के गांव नऊ आनगला निवासी प्रदीप गंगवार व नवाबगंज के गुलशन नगर निवासी रोहित बताया। इनके साथी नवाबगंज के तुमड़िया निवासी अमन, शेरा,सचिन, हरपाल, गुड्डा व अजय आदि फरार हो गए। आरोपियों के पास से दो चाकू, दो कैन और सफेद पाइप बरामद हुआ।पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि दो साल से वह वाहनों से तेल चोरी कर रहे हैं। टंकी का लॉक तोड़कर डीजल चोरी कर रहे हैं। बरेली, बदायूं, शाहजहांपुर, पीलीभीत के साथ ही रामपुर में भी वह घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। चोरी के डीजल को वह ढाबों व अन्य जगह कम दाम में बेच देते हैं। पुलिस टीम मौके से फरार हुए अन्य अरोपियों की तलाश कर रही है।