इटैली की भूमि पर अवैध निर्माण की शिकायत उपजिलाधिकारी,मुख्य विकास अधिकारी,जिलाधिकारी से

ऊंचाहार,रायबरेली।शासन प्रशासन आम जनमानस के हित के लिए लगातार सार्थक कदम उठाकर लोगों के लिए आवास, शौचालय,जल आदि की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित कर रही है।वही रायबरेली जनपद के ऊंचाहार तहसील क्षेत्र के विकासखंड रोहनिया के इटैली ग्राम सभा में व्याप्त भ्रष्टाचार पर लगाम लगने का नाम नहीं ले रहा है।ग्राम प्रधान लेखपाल की मिली भगत से ग्राम सभा की भूमि पर कब्जा कर शासन की साख को चोट पहुंचाया जा रहा है।जहां पीड़ितों ने भी ऊंचाहार तहसील से न्याय की गुहार लगाया लेकिन सब ढाक के तीन पात बराबर साबित हुए।पीड़ितों ने ऊंचाहार तहसील में समूर्ण समाधान दिवस में भी अपना शिकायती पत्र दिया,लेकिन जांच के नाम पर शिकायतों को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया।ग्रामीण अपने आप को ठगा देख कर अधिकारियों की शरण गए,लेकिन अधिकारी भी कुंभकर्णी नींद को त्यागा नही बल्कि और गहरी नींद में मद मस्त हो गए।ग्रामीणों की आस ऊंचाहार प्रशासन से उठा तो जनपद के अधिकारियों की चौखट चूमने लगे,लेकिन अब धमकियां और बात बैठ कर समझौता पर आ गई।ग्रामीणों के न मानने पर मारपीट कर पुलिस बल के साथ मिलकर ग्रामीणों को परेशान किया जाने लगा।गौरतलब हो की रसूखदार प्रधान की पहुंच ऊपर तक शायद इन्ही कारणों से ब्लॉक से लेकर तहसील स्तर अधिकारी गण ग्राम सभा का मौका मुयायना करना उचित नहीं समझ रहे है।सलोन कोतवाली क्षेत्र रोहनिया ब्लॉक का अंतिम क्षोर और प्रतापगढ़ बॉर्डर से सटा हुआ ग्राम सभा जहां अधकारी को पहुंचना चांद पर जाना जैसा लगता है।जबकि पीड़ित वही से निकल कर रोहनिया ब्लॉक होते हुए ऊंचाहार तहसील और जनपद रायबरेली में उच्चासीन अधिकारियों को प्रार्थना पत्र देते है,किंतु शासन प्रशासन के कर्मचारियों के लिए चांद पर जाना जैसा हो।फिलहाल देखना यह कि ग्रामीणों के आरोपों को अधिकारी जांच कर सत्यता तक पहुंचे है या फिर ह्वाहवाई बयान देकर अपना पल्ला झाड़ेंगे।यह तो समय तय करेगा।