हज़रत पहलवान साहब रहमतुल्लाह अलैहि के तीन रोज़ा उर्स का समापन

बरेली। हर साल की तरह इस साल भी बानखाना बगिया बरेली शरीफ़ में स्थित मज़ार शरीफ़ हज़रत पहलवान साहब रहमतुल्लाह अलैहि के तीन रोज़ा उर्स का समापन आज दिनांक *12/12/2023* को क़ुल शरीफ़ की रस्म की अदायगी के साथ संपन्न हुआ। क़ुल शरीफ़ के मौक़े पर मुल्क़ में अमन शांति खुशहाली तरक़्क़ी के लिय दुआ की गई।
उर्स की तमाम रसमए मज़ार के मोहतमिम एडवोकेट अतीक़ बेग की निगरानी में हुई , खास कर जमात रज़ा ए मुस्तफा ब्रांच बानखाना की टीम के. सभी मेंबर का पूरा सहयोग रहा , जिसमें खास कर अशरफ खां छावनी, बाकरगंज, एजाज़नगर गोटिया, जगतपुर, ब्रह्मपुरा, गुलाबनगर, मथुरापुर, लीची बाग़, जोगी नवादा, चकमहमूद, सूफी टोला, ज़ख़ीरा, रहपुरा, फरीदपुर, हुसैन बाग़, गढ़ी, सैदपुर, चौधरी तालाब आदि टीम के सभी मेंबर उपस्थित रहे । साथ ही अतीक बेग ,शकील बेग,जुबैर नबी,अनवर अली खान,मोहम्मद जुबैर इस्लाम,हसनैन मिया, शावेज़,जावेद,बिट्टू,गुड्डू,उस्मान खान, अजीम,मिन्हाज अहमद,अनस, गुफरान,समद ,आजम असीम खान, मोहम्मद जीशान आदि ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।