गांव में बनेगा वाटर पार्क नौका विहार के साथ पिकनिक का आनन्द ले सकेंगे लोग।

�बरेली । ब्लॉक भोजीपुरा के ग्राम पंचायत मुड़िया हाफिज गांव में वाटर पार्क बनाया जाएगा। इस वाटर पार्क को बनाने में लगभग 10 करोड़ रुपए की लागत आयेगी वाटर पार्क का प्रोजेक्ट का सपना ग्राम पंचायत मुड़िया हाफिज के प्रधान मो कमर सिद्दीकी एक अरसे से संजोए बैठे थे और वाटर पार्क के लिए काफ़ी प्रयास करने के बाद अब उनका सपना पूरा होने जा रहा है वाटर पार्क में वाटर गेम के साथ नौकायन और रेस्टोरेंट का आनंद भी लोग उठा सकेंगे।वाटर पार्क का डिजाइन आर्किटेक्ट द्वारा तैयार किया जा रहा है शीघ्र ही वाटर पार्क का डिजाइन मुख्यालय भेज दिया जाएगा।अभी तक प्रदेश की किसी भी ग्राम पंचायत में वाटर पार्क नहीं बनाया गया है।ग्राम पंचायत मुड़िया हाफिज ब्लॉक भौजीपुरा की एक ग्राम पंचायत है।हाल ही में ग्राम पंचायत मुड़िया हाफिज में परफॉर्मेंस ग्रांट के अंतर्गत कई करोड़ रुपए विकास कार्य में खर्च किए जा चुके हैं ग्राम पंचायत मुड़िया हाफिज में एक तालाब 14 बीघा का है जिसका गाटा संख्या 223 है। तालाब के आसपास ग्राम समाज की भूमि है। ग्राम पंचायत ने वाटर पार्क बनाने का प्रस्ताव जिला पंचायत राज अधिकारी को भेज दिया है। वाटर पार्क प्रोजेक्ट को लेकर डीपीआरओ धर्मेन्द्र कुमार ने लखनऊ मुख्यालय बात की। मुख्यालय से सहमति मिलने के बाद वाटर पार्क के डिजाइन पर कवायद शुरू हो जाएगी। वाटर पार्क में दो स्वीमिंग पूल भी बनाए जाएंगे। एक स्वीमिंग पूल बच्चों के लिए होगा। जबकि दूसरे स्वीमिंग पूल में युवा तैराकी का मजा ले सकेंगे। बच्चों के लिए खास झूले होंगे। छोटे-छोटे रेस्टोरेंट खोले जाएंगे। पिकनिक पर वाटर पार्क आने वाले लोग शापिंग भी कर सकेंगे।