19 वर्षीय युवती ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, शनिवार को बजाने वाली थी शहनाई की धुन…

जमुआ प्रखंड अंतर्गत के नवडीहा ओपी थाना क्षेत्र के बघेडीह गांव में गुरुवार के अगले सुबह लगभग 4:00 बजे 19 वर्षीय किशोरी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। किशोरी काजल कुमारी महेंद्र मंडल की बड़ी पुत्री थी जो BA सेमेस्टर वन की छात्रा थी

आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है । काजल कुमारी की मां शांति देवी ने बताई की हर दिन की तरह रात में खाना खाकर अपने कमरे मैं सोने गई थी । सुबह जब उसके कमरे में झाड़ू लगाने के लिए गए तो पंखे से फांसी की फंदा से झूलता मिला ।

शनिवार को बजने वाली थी शादी

बताया गया कि शनिवार को बजने वाली थी शहनाई के धुन उसके दो दिन पूर्व बेटी ने कर ली आत्महत्या किशोरी की शादी लगभग तीन माह पूर्व धनबाद के टुंडी अंतर्गत सोने गांव में विजय मंडल के साथ तय हुआ था गुरुवार से हल्दी (मेहंदी )की रस्म प्रारंभ होने वाली थी। मृतक काजल महेंद्र मंडल की एकमात्र पुत्री थी जिसकी शादी को लेकर परिजन काफी उत्साहित थे एवं भाव पंडाल और दान दहेज में देने वाले पलंग ,गोदरेज, एलइडी टीवी,बर्तन सभी की खरीदारी हो चुकी थी वही अतिथि भी पहुंच चुके थे घर में सभी का चेहरा पर शादी के प्रति काफी उत्साहित था जो कि गम में परिवर्तन हो गया। इस दुःखद घड़ी मे परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है

वहीं सूचना मिलते ही नवडीहा ओपी प्रशासन दलबल के साथ पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की तैयारी में जुट गई है । इधर एक 19 वर्षीय लड़की के आत्महत्या को लेकर क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।