हरदोई पुलिस ने तीन मोबाइल चोरों को किया गिरफ्तार, बंद दुकान में आरोपियों ने चोरी की वारदात को दिया था अंजाम, 12 चोरी के मोबाइल भी पुलिस ने किए बरामद

हरदोई। लोनार पुलिस ने बावन में मोबाइल दुकान से हुई चोरी की घटना का खुलासा किया है। जिसमें शामिल 3 चोरों को पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार किया है। इन चोरों के पास से 12 पुराने मोबाइल भी बरामद हुए है। जिनको पूछताछ के बाद पुलिस ने जेल भेज दिया है।

बताया गया कि लोनार कोतवाली क्षेत्र के बावन में मोनू टेलीकॉम के नाम से यूनूस उर्फ मोना की मोबाइल की दुकान है। विगत 2 दिसंबर को इसकी दुकान में चोरी हो गयी थी। जिसमे रिपेयरिंग के लिए आये 12 मोबाइल गायब हो गए थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले में जांच पड़ताल शुरू की। तहरीर मिलते ही पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने घटना के खुलासे के लिए चोरों की तलाश शुरू कर दी। मंगलवार की सुबह मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बावन निवासी जुबेर उर्फ जुबेरी पुत्र जमील, रानू पुत्र भन्नू, अजय पुत्र मधुर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने जब इन लोगों से कड़ाई से पूछताछ की तो इन लोगो ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। पुलिस ने इन लोगों की निशानदेही पर चोरी के 12 पुराने मोबाइल, घटना में प्रयुक्त एक अदद प्लास और एक अदद लोहे की रॉड बरामद की है। इन शातिर चोरों को गिरफ्तार करने वाली टीम में मुख्य रूप से थानाध्यक्ष धर्मेंद्र गुप्ता, बावन चौकी इंचार्ज व्यास यादव, प्रफुल्ल सिंह यादव, सतेंद्र प्रताप और वीरपाल आदि पुलिसकर्मी शामिल रहे।

एएसपी पश्चिमी दुर्गेश कुमार सिंह ने बताया कि लोनार थाना क्षेत्र के बावन में विगत 2 दिसंबर को मोबाइल की दुकान में चोरी की वारदात हुई थी। जिसमें 12 पुराने मोबाइल चोरी हुए थे। जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद तीन चोरों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से पुलिस ने चोरी का माल बरामद कर जेल भेज दिया है।