दुष्कर्म पीड़िता से चौकी इंचार्ज ने की अश्लील बातें आरोप लगाते हुए पीड़िता ने की कप्तान से शिकायत

बरेली दुष्कर्म पीड़िता ने थाना बारादरी क्षेत्र की जगतपुर चौकी इंचार्ज पर अश्लील बातें करने का आरोप लगाया है। मुकदमा वापस न लेने पर उसे जेल भिजवाने की धमकी दी गई। चौकी इंचार्ज ने आरोपो को झूठा बताया है। मामले की शिकायत एसएसपी ऑफिस में की गई है। बारादरी क्षेत्र की एक दुष्कर्म पीड़िता ने शिकायती पत्र में बताया कि 30 अक्टूबर को उसने जावेद के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया था। इसकी जांच जगतपुर चौकी पुलिस कर रही है। इंचार्ज जगतपुर और एक सिपाही रोज रात को सात बजे पीड़िता को चौकी बुलाकर बिठा लेते है और तरह तरह की अश्लील बातें करते है। इस कारण पीड़िता मानसिक रूप से परेशान हो गई है।उन्होंने बताया कि पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद से आरोपी के घर दबिश नहीं दी, जबकि उन्हें रोज पूछताछ के लिए बुलाकर अश्लील बातें की जाती है। रोज चौकी पर बुलाने से मोहल्ले वाले उन्हें शक की नजर से देखने लगे है। जब उन्होंने रोज रोज चौकी आने से इनकार कर दिया तो मुकदमे में समझौता न करने पर जेल भिजवाने की धमकी दी गई। उन्होंने आरोपी को गिरफ्तार करने और पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई करने की मांग की है। चौकी इंचार्ज बलवीर सिंह ने बताया कि दुष्कर्म पीड़िता नक्शा बनवाने में मदद नहीं कर रही है। पूछताछ में ठीक जबाव भी नहीं दे पा रही है। मुझपर लगाए गए आरोप गलत है।