साइको किलर की गांव में दहशत एडीजी और आईजी खुद पहुंचे शाही शीशगढ़

बरेली शाही-शीशगढ़ इलाके में जून से अब तक आठ हत्याएं हो चुकी है। नौवीं हत्या शीशगढ़ के जगदीशपुर में उर्मिला (55) की हुई। उनका शव खेत में पड़ा मिला। सिर और नाक से खून निकल रहा था। साड़ी के फंदे से गला कसा हुआ था। राज जानने के लिए एडीजी पीसी मीणा, आईजी डॉ. राकेश सिंह एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान समेत तमाम अधिकारियों के साथ घटनास्थल पहुंचे। ड्रोन उड़ाकर साइको किलर की तलाश की गई। ग्राम प्रधानों संग दोनों थानों में बैठक भी की गई। खुलासे के लिए 10 से अधिक पुलिस टीम लगी हुई है।थानों में प्रधानों के साथ की बैठक, संदिग्ध व्यक्ति देखते ही पुलिस को करें सूचित उर्मिला रविवार दोपहर करीब दो बजे खेत में सरसों का साग लेने गई थीं। परिजन जब उर्मिाला की खोजबीन करते हुए गांव से बाहर देवस्थान के पास पहुंचे तो उसकी चूड़ियां टूटी पड़ी देखीं। वे आगे बढ़े तो उनका एक चप्पल मिला और फिर कुछ दूरी पर गन्ने के खेत में उनका शव पड़ा मिला। उनके कुंडल भी गायब थे। डॉग स्क्वाड, फोरेंसिक टीम को बुलाकर जांच कराने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। सोमवार को एडीजी पीसी मीणा, आईजी डॉ. राकेश सिंह, एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान, एसपी क्राइम समेत कई अधिकाारी घटनास्थल पहुंचे। एसएसपी ने दोनों थानों में ग्राम प्रधानों के साथ बैठक की। निर्देश दिए कि गांव में कोई भी संदिग्ध व्यक्ति दिखाई देता है तो फौरन पुलिस को सूचना करें।साइको किलर की तलाश में उड़ाया ड्रोन एडीजी और आईजी की मौजूदगी में घटनास्थल से ड्रोन उड़ाकर साइको किलर के साक्ष्य एकत्र करने का प्रयास किया गया। ग्रामीणों से बातचीत कर हत्या के संबंध में जानकारी हासिल की गई। नौवीं हत्या के बाद से लोग काफी दहशत में है। पुलिस ने दस से अधिक टीम डेरा डाले हुए है। साइको किलर को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।