डॉ राकेश सिंह,पुलिस महानिरीक्षक,बरेली परिक्षेत्र, बरेली द्वारा थाना कैन्ट क्षेत्रान्तर्गत जनपद बरेली मे आयोजित कार्तिक चौबारी मेला व गंगा स्नान घाट का निरीक्षण कर मेलें की शान्ति एवं सुरक

डॉ राकेश सिंह,पुलिस महानिरीक्षक,बरेली परिक्षेत्र, बरेली द्वारा थाना कैन्ट क्षेत्रान्तर्गत जनपद बरेली मे आयोजित कार्तिक चौबारी मेला व गंगा स्नान घाट का निरीक्षण कर मेलें की शान्ति एवं सुरक्षा व्यवस्था ड्युटी मे लगे पुलिस बल की ब्रीफिगं की गयी।

राजेश गुप्ता संवाददाता पीलीभीत।


डॉ राकेश सिंह,पुलिस महानिरीक्षक,बरेली परिक्षेत्र, बरेली द्वारा थाना कैन्ट क्षेत्रान्तर्गत जनपद बरेली मे आयोजित कार्तिक चौबारी मेला व गंगा स्नान घाट का निरीक्षण कर मेलें की शान्ति एवं सुरक्षा व्यवस्था ड्युटी मे लगे पुलिस बल की ब्रीफिगं की गयी।ब्रीफिगं में पुलिस अधीक्षक नगर,क्षेत्राधिकारी प्रथम क्षेत्राधिकारी द्वितीय मौजूद रहें।मेला प्रबन्धन के सम्बन्ध में मेला समिति के सदस्यों से मेले मे सीसीटीवी कैमरें,स्नान स्थल, यातायात एवं घोडों के विक्री स्थल की व्यवस्था के सम्बन्ध में वार्ता कर जानकारी ली गयी।मेले में गंगा स्नान के उपरान्त प्रार्याप्त वस्त्र चैजिंग स्थल बनाये जाने हेतु निर्दिशित किया गया तथा मेले में बने घाटों का निरीक्षण किया, घाटों के निरीक्षण के दौरान घाटों पर तैनात गौताखौरों को अपने पास पहचान पत्र रखने तथा एक चिन्हित निर्धारित स्थान पर उपस्थित रहने हेतु निर्देशित किया गया है गौताखौरों की पहचान हेतु एक टी-सर्ट भी प्रदान की जायेगी जिस पर जनपद बरेली पुलिस लिखा रहेगा।घाटों पर नाव/बोट चालकों से भी वार्ता की गयी जिसमें नाव चालकों को अपने पास प्रार्याप्त लाइफजैकेट रखने सम्बन्धी निर्देश दिये गये।मेले की सुरक्षा के दृष्टिगत एक मेला कोतवाली तथा 08 पुलिस चौकिया बनायी गयी है तथा एक कैण्टोल रूम वायरलैंस सेट के साथ स्थापित किया गया है।सम्पूर्ण मेले की सुरक्षा व्यवस्था हेतु 04 जोन बनाये गये है जिसमे प्रत्येक जोन का प्रभारी निरीक्षक स्तर का अधिकारी नियुक्त किया गया सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत 05 वाच टावर बनाये गये है,जिन पर निगरानी हेतु वायानाकूलर एवं वायरलैस हैण्टसेट के साथ पुलिस कर्मियों की ड्युटी लगायी गयी है।मेले में महिलाओं/बच्चों की सुरक्षा के दृष्टिगत एटी रोमियों स्वाडं की ड्युटी सादे वस्त्रों में लगायी गयी है।यातायात प्रबन्धन हेतु प्रार्याप्त पार्किंग स्थल बनाये गये है तथा मेले में खोयापाया केन्द्र भी बनाया गया है जिसमे उचित पीए सिस्टम की व्यवस्था की गयी है।अग्नि शमन पुलिस की भी ड्युटी मेले में लगायी गयी है मेले मे लगे अग्नि शमन पुलिस कर्मीयों को मेले में आग लगने सम्बन्धी घटनाओं की रोकथाम हेतु त्वरित कार्यवाही किये जाने एवं मेले में लगे झूलो के सुरक्षा सम्बन्धी प्रमाण पत्र प्रतिदिन प्राप्त करने हेतु निर्देशित किया गया है।सम्पूर्ण मेले की व्यवस्था के प्रभारी पुलिस अधीक्षक नगर रहेगे।