लोनार पुलिस ने दो बाइक चोरों को किया गिरफ्तार, तीन दिन पहले शहर से चोरी हुई बाइक भी की बरामद, दोनों को भेजा जेल

हरदोई। लोनार पुलिस ने 2 शातिर बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है। 3 दिन पहले इन लोगों ने शहर कोतवाली क्षेत्र से बाइक चोरी की थी। जिनको पुलिस ने पूछताक्ष के बाद जेल भेज दिया है। यह दोनो चोर बावन के रहने वाले है। इन लोगों पर शहर कोतवाली में 10 मुकदमे दर्ज है।

थानाध्यक्ष लोनार धर्मेंद्र गुप्ता ने बताया कि शनिवार को पुलिस ने बावन नहर पुल के पास चेकिंग के दौरान लवकुश पुत्र रुकमचंद्र निवासी बावन और शिवम पुत्र डिप्टी निवासी बावन को गिरफ्तार किया है। इन लोगो को थाने ले जाकर पूछताछ की गई। पूछताछ में इन लोगो ने पकड़ी गई बाइक को 15 नवंबर को चोरी करना स्वीकारा है। जांच पड़ताल में यह बाइक आलूथोक निवासी सत्यवीर गौतम पुत्र रामलाल की पाई गई है। 3 दिन पहले ही इन लोगो ने यह बाइक नुमाइश चौराहे के पास से चोरी की थी। लवकुश के खिलाफ शहर कोतवाली में 9 मुकदमे पहले से दर्ज है। शिवम के खिलाफ शहर कोतवाली में एक मुकदमा दर्ज है। इन लोगो को गिरफ्तार करने में थानाध्यक्ष लोनार धर्मेंद्र गुप्ता, चौकी इंचार्ज बावन व्यास यादव, हेड कांस्टेबल विनोद यादव, मनदीप चौधरी, वीरपाल आदि पुलिसकर्मी शामिल रहे।

एएसपी पश्चिमी दुर्गेश कुमार सिंह ने बताया कि लोनार पुलिस बावन नहर पुल पर चेकिंग कर रही थी। इसी बीच एक बाइक पर सवार दो लोग पुलिस को देखकर भागने लगे। इस पर पुलिस ने दोनों को दौड़ाकर पकड़ लिया। जब उनसे पूछताक्ष की गई तो उन्होंने बाइक के बारे में कुछ नहीं बता पाया और न ही कोई कागज दिखाये। इस पर पुलिस ने दोनों चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इन दोनों आरोपियों पर शहर कोतवाली में पहले से 10 मुकदमे दर्ज हैं।