मौज चल रही है... विकास खंड टड़ियावां के ग्राम पंचायत की...

#हरदोई

🌀मौज चल रही है... विकास खंड टड़ियावां के ग्राम पंचायत *#सैंती,#हर्रई,#जपरा,#खेरिया,#पुरवा_देवरिया,#बोझवा व #आलीशाबाद ग्राम पंचायत प्रधानों की..*

🔳ज़मीन पर कुछ नहीं,पोर्टल पर सब ?कम्प्लीट?।

जनता के पैसों से आग तापी जा रही है और सिस्टम आंख मूंदकर तमाशा देख रहा है।न कोई साइट विज़िट, न जियो-टैग,न जवाबदेही।कागज़ों में सड़क ,नाली,भवन और शेड खड़े हैं,लेकिन मौके पर सिर्फ़ मिट्टी,गड्ढे और सन्नाटा है।

ये सिर्फ़ लापरवाही नहीं,खुली लूट है।टैक्स जनता देती है, मलाई कुछ ये कुछ ग्राम पंचायत के प्रधान खाते हैं,और सवाल उठाने पर चुप्पी थमा दी जाती है।

✅अगर यही ?विकास? है तो हिसाब कौन देगा,जांच कब होगी और नकली काम के पैसे कब वसूले जाएंगे?

📢भागो कहां तक भागोगे, पत्रकार डी डी शुक्ला टीम ने लोहा चूम लिया है।

🙋डेटा के साथ,सबूत के साथ और जमीन की सच्चाई के साथ....

MYogiAdityanath Government of UP Shyam Prakash