जमीनी विवाद के मामले में घर में घुसकर मारपीट,मासूम सहित चार लोग घायल,तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज

संकिसा। जमीनी विवाद को लेकर घर में घुस कर की गई मारपीट के मामले में मासूम सहित चार लोग घायल हो गए। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी।मेरापुर थाना क्षेत्र के गांव हथौड़ा निवासी लाल जी पुत्र स्वर्गीय श्याम सुंदर ने गांव के ही विकास पाठक पुत्र चंदालाल पाठक,मुनीश पाठक पुत्र सतीश तथा चंदा पाठक पुत्र स्वर्गीय रामऔतार के विरुद्ध घर में घुसकर गाली गलौज मारपीट एवं जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज कराया है।तहरीर के अनुसार 15 नवम्बर को लालजी सरकार द्वारा आवंटित दो विशवा अपनी भूमि पर टीन शेड डाल रहे थे।इसी समय उक्त आरोपित चंदा लाल पाठक ने मौके पर पंहुचकर टीन शेड डालने का विरोध किया।तो लालजी अपना काम बंद कर घर चले गए।इसी दिन समय शाम करीब 6 बजे उक्त सभी आरोपित लालजी के घर में घुसकर गाली गलौज करते हुए लालजी के साथ मारपीट करने लगे और वह लालजी को घर के बाहर खींच ले गए।भाई राम जी व भतीजी प्रतिमा पुत्री रघुनंदन ने बचाने का प्रयास कियातो उपरोक्त लोगों ने इन लोगों के साथ भी मारपीट कर दी। भाई को बचाने के दौरान राम जी अपने तीन वर्षीय मासूम पुत्र वैभव को गोद में लिए थे।मारपीट में वैभव का सिर फट गया।मेरापुर पुलिस ने घायलों को सी एच सी मोहम्मदाबाद भेज कर चिकित्सीय परीक्षण करवाया और लालजी की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मुकदमे की जांच अचरा चौकी प्रभारी जितेंद्र कुमार के सुपुर्द कर दी।