रण में कूद पड़ी महाकाली, देखने को उमड़ी भीड़ व थाना लोनी पुलिस ने कार्यक्रम सफल बनाने हेतु किया सहयोग

लोनी । जनपद के गाजियाबाद के लोनी कंचन पार्क प्राचीन श्री लाल हनुमान मंदिर में मां काली की मंदिर कमेटी द्वारा पूजा व विसर्जन का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पूजा व विसर्जन में थाना लोनी पुलिस द्वारा शोभा यात्रा को सफल बनाने में पूरा योगदान दिया गया। आपको बता दे की मां काली की शोभायात्राएं धूमधाम से निकाली गई। मां काली के स्वरूप को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ लगी रही। लोगों ने मां काली का जगह-जगह स्वागत किया।

जनपद गाजियाबाद के कंचन पार्क लोनी में प्राचीन श्री लाल हनुमान मंदिर कमेटी की ओर से मां काली की शोभायात्रा निकाली गई। देवी के स्वरूप की पंडित दिवाकर शर्मा व श्यामल शर्मा ने पुजारी के रूप में माता की विधि विधान से पूजा की। शोभायात्रा प्राचीन श्री लाल हनुमान मंदिर से लेकर लोनी मैन तिराहे से होते हुए सिग्नेचर पुलिस चौकी यमुना जी पर जाकर विसर्जन कर संपन्न हुई। लोनी के थाना प्रभारी राम गोपाल ने महामैया से आशार्वाद लिया। इस दौरान प्राचीन श्री लाल हनुमान मंदिर के अध्यक्ष अंकित गोस्वामी, उपाध्यक्ष देव मुखर्जी, महा सचिव राहुल भट्टाचार्य, सचिव राजेश भट्टाचार्य, सचिव विनय भट्टाचार्य, सचिव आशीष भट्टाचार्य, कार्यकर्त्ता कंचन मुखर्जी, ऋतिक मुखर्जी, व वरिष्ठ मंदिर सदस्य जिसमें अरुण भट्टाचार्य, वरुण भट्टाचार्य, सुनील मुखर्जी, घनश्याम मुखर्जी, विष्णु तपस्वी, दिनेश गांगुली, शेखर मुखर्जी, नारायण तपस्वी, रघुनंदन मुखर्जी , कैलाश भट्टाचार्य संयज भट्टाचार्य, विजय भट्टाचार्य, भोपाल मुखर्जी समेत अन्य भक्त शामिल रहे। इसी तरह नगर के अलग-अलग मोहल्लों में भी मां काली की शोभायात्राएं धूमधाम से निकाली गई।