खोड़ारे पुलिस ने गरीबों के साथ बांटी दिवाली की खुशियां, हो रही सराहना

खोड़ारे गोंडा। एक ओर जहां चारों ओर दीपावली की खुशियां मनाते लोग नजर आ जाते हैं वही दूसरी तरफ ऐसे लोग भी हैं जो एक जून की रोटी के लिए दिन भर प्रयास करने के बावजूद सफल नहीं हो पाते। ऐसे लोगों के लिए दीपावली का उत्सव मनाना बेहद कठिन होता है। ऐसे में अगर कोई आगे बढ़कर इनकी हथेली पर दीपावली का दीपक रखकर उनके जीवन में क्षणिक ही सही पर प्रकाश करने की कोशिश करे तो इस प्रयास की सराहना होती ही है। ऐसा ही एक प्रयास खोड़ारे थाना के प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्र कुमार शर्मा एवं गौरा पुलिस चौकी प्रभारी दिनेश राय के द्वारा रविवार की शाम को दिवाली के अवसर पर किया गया। उन्होंने दीपावली के शुभ अवसर पर थाना क्षेत्र के गाजीपुर गांव में बुजुर्गों, मासूम बच्चों को मिठाई, दीयें, मोमबत्ती, फल, उपहार आदि वितरित कर उनके साथ दीपावली की खुशियां बांटने का? एक छोटा मगर सार्थक प्रयास किया। पुलिस के इस प्रयास से जहां पुलिस की सराहना हो रही है वही दूसरी तरफ पुलिस की छवि भी बेहतर होती नजर आ रही है।