न्यू सेंट्रल पब्लिक अकादमी स्कूल बेल्थरा रोड पहुंचे तहसीलदार पंकज साहनी इस कार्यक्रम को देख सराहा।

बेल्थरा रोड तहसील के तहसीलदार पंकज शाही ने बेल्थरा रोड नगर के न्यू सेंट्रल पब्लिक एकेडमी की ओर से शुक्रवार को बच्चो द्वारा आयोजित कलाकृतियों की प्रदर्शनी की सराहना किया और कहा कि बच्चो में शिक्षा के साथ साथ सामाजिक विषयो पर आधारित मुद्दों की जागरूकता होनी अत्यंत ही जरूरी है।

उन्होंने स्कूल प्रशासन सहित अभिभावकों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

तहसीलदार शाही ने प्रदर्शनी में विभिन्न सामाजिक मुद्दों जैसे नारी शिक्षा एवं स्वतंत्रता,नशा मुक्ति, ऐतिहासिक इमारतें इंडिया गेट, कुतुबमीनार,सौर ऊर्जा से संचालित घर,धनतेरस एवं दीपावली से संबंधित विभिन्न कलाकृतियों का अवलोकन किया।

न्यू सेन्ट्रल पब्लिक अकादमी बेल्थरा रोड स्कूल के प्रबंधक सतीश दुबे ने तहसीलदार शाही को अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया।

इस प्रदर्शनी के सफल आयोजन में बच्चो संग शिक्षको में विशाल गुप्ता,उदित,साधना,आंचल जिशान अहमद,आदि का सहयोग रहा।

इस मौके पर मौजूद रही प्रधानाचार्य पूनम प्रशाद स्कूल की प्रबंध निदेशिका मोनिका दुबे जी।

✍️कलम का सिपाही पत्रकार मो सूफियान।